Delhi Air Pollution: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को डीटीसी, क्लस्टर बसों और मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों को खड़े होकर भी यात्रा करने की अनुमति देने का प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव में उन्होंने बसों की फ्रिक्वेंसी बढ़ाने के लिए निजी बसों को किराए पर लेने की भी बात कही है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर बसों में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है. कोरोना के मामले कम होने के साथ, शुरुआत में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही यात्रा करने की अनुमति थी जिसे बाद में बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया गया.


कैलाश गहलोत का ये प्रस्ताव दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच आया है. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. गौरतलब है कि राजधानी में वायु प्रदूषण बहुत अधिक बढ़ गया है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता (एयर क्वालिटी) लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है.






दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हाल ही में कहा था कि प्रदूषण को कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन की फ्रिक्वेंसी बढ़ाने के लिए बैठक की जाएगी. पर्यावरण मंत्री ने कल कहा था कि हमने ऑड-ईवन से आगे लॉकडाउन के लिए बोला है. कोर्ट ने केंद्र सरकार के साथ बैठक करने के लिए बोला है. हम उनके साथ बैठकर एक्शन प्लान बनाएंगे. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के परिवहन, मेट्रो और पर्यावरण विभागों के साथ मिलकर बैठक की जिसमें परिवहन की क्षमता को बढ़ाने पर विचार किया है.


ये भी पढ़ें: 


Delhi Air Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का सुझाव- NCR में भी 'वर्क फ्रॉम होम' लागू किया जाए


Gautam Buddha Nagar Dengue Cases: गौतम बुद्ध नगर में डेंगू के के सात नये मरीज, अब तक 587 केस मिले