Pathan Controversy: दिल्ली में 'पठान' फिल्म को लेकर करणी सेना का विरोध प्रदर्शन, जलाए शाहरुख-दीपिका के पुतले
करणी सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि पठान फिल्म में भगवा का अपमान हुआ है और इस फिल्म की अभिनेत्री को भगवा कपड़े पहना कर आपत्तिजनक गाना फिल्माया गया है. इससे लोगो में भारी रोष है.
Delhi News: फिल्म 'पठान' (Pathan) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. 'बेशर्म रंग' गाने में भगवा बिकिनी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब विरोध-प्रदर्शन तक बढ़ गया है. इसे लेकर तमाम हिन्दू संगठन अपनी संस्कृति का अपमान बताते हुए फिल्म और इसके गाने को लेकर विरोध जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आज 'पठान' फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
करणी सेना के कार्यकर्त्ताओं ने पठान फिल्म के विरोध में ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के त्रिवेणी कंपलेक्स से पंचशील विहार होते हुए करीब दो किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला. इसके बाद 'पठान' फिल्म के एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण का पोस्टर जलाकर प्रदर्शन किया.
भगवा और केसरिया हमारी सभ्यता का प्रतीक
करणी सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीप सिंह परमार ने बताया कि "पठान फिल्म में भगवा का अपमान हुआ है और इस फिल्म की अभिनेत्री को भगवा कपड़े पहना कर आपत्तिजनक गाना फिल्माया गया है. इससे लोगो में भारी रोष है. उन्होंने बताया कि भगवा और केसरिया हमारी सभ्यता और लघुता का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि करणी सेना द्वारा इस फिल्म को अलवर जिले में नहीं चलाया जाएगा. इसलिए आज करणी सेना ने पठान फिल्म के अभिनेता शाहरुख खान का पुतला और बैनर जलाया है."
दिल्ली में नहीं चलने देंगे पठान- करणी सेना
दरअसल, 'पठान' फिल्म का एक गाना है बेशर्म रंग जिसमें फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को गाने के एक हिस्से में केसरिया रंग की बिकिनी पहना कर उन पर गाना फिल्माया गया है. वहीं इस गाने के सामने आने के बाद से ही लगातार कई हिन्दू संगठन इस गाने और फिल्म के साथ इसके एक्टर, एक्ट्रेस का विरोध कर रहे हैं. करणी सेना ने चेतावनी दी है कि वो दिल्ली के किसी भी सिनेमाघरों में इस फिल्म को चलने नहीं देंगे और अगर कोई भी सिनेमाघर इसे चलाता है, तो वहां होने वाली तोड़फोड़ के जिम्मेदार वो खुद होंगे.