Kartik Aryan in Delhi: कार्तिक आर्यन दिल्ली में करेंगे अपनी नई फिल्म ‘शहज़ादा’ की शूटिंग, एयरपोर्ट से शेयर की फोटो
कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म ‘शहज़ादा’ की शूटिंग के लिए आजकल दिल्ली में हैं. मुंबई से रवाना होने से पहले कार्तिक ने एयरपोर्ट से साझा की तस्वीर.
कार्तिक आर्यन आजकल अपनी फिल्म ‘धमाका’ की सफलता का मजा ले रहे हैं और अपनी अगली फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. इसी फिल्म की शूटिंग के लिए कार्तिक दिल्ली आए हैं. दिल्ली के लिए फ्लाइट लेने से पहले कार्तिक ने मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी फिल्म ‘धमाका’ के पोस्टर के सामने खड़े होकर तस्वीर खिंचवाई और कैप्शन में लिखा कि दो घंटे में शहजादा दिल्ली में होगा. दरअसल अपनी नई फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग के लिए कार्तिक मुंबई से दिल्ली आए हैं. इंस्टाग्राम हैंडल पर कार्तिक ने ये तस्वीर साझा की है.
ब्लैक के कांबिनेशन में कार्तिक लग रहे हैं हैंडसम –
कार्तिक का एयरपोर्ट लुक उनके फैन्स को खासा पसंद आ रहा है. उन्होंने ब्लैक पैंट और ब्लैक जींस के साथ जैकेट पहनी है. फुटवियर में कार्तिक ने ब्लैक स्पोर्ट्स शूज़ ही चूज किए हैं.
कार्तिक की फिल्म ‘शहजादा’ के डायरेक्टर रोहित धवन हैं और उनके साथ इस मूवी में कृति सेनन काम कर रही हैं. पिछले महीने ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है और ऐसी उम्मीद है कि अगले साल नवंबर में फिल्म रिलीज होगी.
‘धमाका’ फिल्म को पसंद कर रहे हैं दर्शक –
कार्तिक की फिल्म ‘धमाका’ की स्क्रीनिंग 52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया गोआ में हुई थी. राम माधवानी द्वारा अभिनीत, 'धमाका' 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. रिलीज के बाद से कार्तिक के फैन्स फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं. एक महत्वकांक्षी एक्स-न्यूज एंकर बने कार्तिक अर्जुन पाठक नाम का किरदार प्ले कर रहे हैं और इस सीरीज की उनकी ये लगातार दसवीं फिल्म है.
यह भी पढ़ें: