बाबा साहेब को लेकर गृह मंत्री के बयान पर नहीं थम रहा सियासी बवाल, दिल्ली में कांग्रेस चलाएगी अभियान
Delhi News: के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी डॉ. अंबेडकर की विरासत की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हम उनके सम्मान के प्रति किसी भी तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
KC Venugopal Attack On BJP: कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी न सिर्फ डॉ. अंबेडकर के सम्मान के प्रति अपमानजनक है, बल्कि यह भारतीय संविधान की मूल भावना के विरुद्ध भी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉ. भीमराव अंबेडकर की विरासत की रक्षा के लिए हमारे संघर्ष को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया है.
अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग
के सी वेणुगोपाल ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी डॉ. अंबेडकर की विरासत की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हम उनके सम्मान के प्रति किसी भी तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे. पार्टी अमित शाह से माफी मांगने और अपने पद से इस्तीफा देने की मांग करती है.'' उन्होंने बताया कि पार्टी ने इस मुद्दे पर एक विस्तृत अभियान चलाने का फैसला किया है. पार्टी के सभी सांसद और कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल होंगे और अंबेडकर की विरासत की रक्षा के लिए आवाज उठाएंगे.
24 दिसंबर को 'बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च' का आयोजन
उन्होंने आगे कहा, ''इस अभियान के तहत सभी कांग्रेस सांसद और सीडब्ल्यूसी सदस्य अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों/राज्य मुख्यालयों/जिला मुख्यालयों में 22 या 23 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे, जिसमें अमित शाह की टिप्पणी की कड़ी निंदा की जाएगी और उनके इस्तीफे की मांग की जाएगी. इसके अलावा, 24 दिसंबर को पूरे भारत में "बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च" का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा और डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा.''
गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा था?
दरअसल, मंगलवार (17 दिसंबर) को संविधान पर राज्यसभा में बहस का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, ''अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर...कहना अभी एक फैशन बन गया है. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.'' इसी बयान के बाद विपक्ष पार्टियों के नेता गृहमंत्री शाह और बीजेपी पर हमलावर है.
ये भी पढ़ें:
'पूर्वांचलियों को उजाड़ने...', MCD के अभियान पर AAP नेता संजय सिंह ने उठाए सवाल