Delhi News: बाबा साहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी का विस्तार कर रही है केजरीवाल सरकार, छात्रों को मिलेंगे बेहतर मौके
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार बाबा साहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी का विस्तार कर रही है. ऐसा किए जाने से ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां छात्र शिक्षा ले पाएंगे और उन्हें बेहतर मौके भी मिलेंगे
![Delhi News: बाबा साहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी का विस्तार कर रही है केजरीवाल सरकार, छात्रों को मिलेंगे बेहतर मौके Delhi News, Kejriwal government is expanding Babasaheb Ambedkar University, Students will get better opportunities Delhi News: बाबा साहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी का विस्तार कर रही है केजरीवाल सरकार, छात्रों को मिलेंगे बेहतर मौके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/671fc8a6d8a41a4980274373b61663c5_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार बाबा अंबेडकर यूनिवर्सिटी का विस्तार कर रही है. ऐसा होने से छात्रों को और बेहतर मौके मिलने की उम्मीद है. दरअसल विस्तार होने से यहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र पढ़ाई कर सकेंगे.
अंबेडकर यूनिवर्सिटी को जल्द मिलेंगे दो और कैंपस
बता दें कि अंबेडकर यूनिवर्सिटी का चौथा कैंपस धीरपुर में 49 एकड़ में तैयार हो रहा है. यहां 5 हजार नए स्टूडेंट्स एडमिशन ले पाएंगे. इस कैंपस में कुल 270 फैकल्टी मेंबर और 273 स्टाफ मेंबर के साथ 7 स्कूल और 9 सेंटर होंगे. इसके साथ ही रोहिणी में विश्वविद्यालय का पांचवा कैंपस तैयार किया जा रहा है. यहां विभिन्न कोर्सज में 3 हजार 475 सीटें होंगी. दोनों कैंपस का डिज़ाइन विश्व स्तरीय होगा और यहां एनवायरनमेंटल सस्टेनेबलिटी का भी खास ध्यान रखा जाएगा. उर्जा के मामले में दोनों कैंपस आत्मनिर्भर होंगे और ग्रीन-एनर्जी का इस्तेमाल करेंगे.
हर साल हजारों विद्यार्थी अपनी डिग्री पूरी कर रहे
अंबेडकर यूनिवर्सिटी में शिक्षा की क्वालिटी निखरने के साथ-साथ क्वांटिटी भी बढ़ी है. हर साल यहां से हजारों की संख्या में विद्यार्थी अपनी डिग्री पूरी कर रहे हैं. इसलिए जल्द ही विश्वविद्यालय में दो नए कैंपस जोड़े जाएंगे, ताकि और भी बच्चे दाखिला ले सकें. हाल ही में हुए दीक्षांत समारोह में 438 ग्रेजुएट, 558 पोस्ट ग्रेजुएट, 29 एम.फिल., 12 पोस्ट ग्रेजुएट और 5 पीएचडी विद्यार्थियों को उनकी डिग्री दी गई. इनमें 657 छात्राएं शामिल थीं.
प्रोफेशनल्स को हैप्पीनेस और माइंडफुलनेस सिखाया
अंबेडकर विश्वविद्यालय ने मल्टी-डाइमेंशनल तरीके से प्रगति की है. यह एक क्वालिटी एजुकेशन यूनिवर्सिटी के रूप में जानी जाती है, यहां न सिर्फ शिक्षा की क्वालिटी को बेहतर करने पर काम किया गया है, बल्कि क्वांटिटी बढ़ाने का भी काम किया गया है. हैप्पीनेस करिकुलम के एक साल पूरे होने पर तत्कालीन चीफ जस्टिस ने बोला कि हैप्पीनेस करिकुलम को अदालतों में बैठे जजों को भी सिखाने की जरुरत है, तब अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने अपने यहां हैप्पीनेस सेल की शुरुआत कर प्रोफेशनल्स को हैप्पीनेस और माइंडफुलनेस सिखाया.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)