(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kisan Morcha Meeting: दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, इन सात मुद्दों पर हो रही चर्चा
Kisan Morcha Meeting: कृषि कानून के खिलाफ चले आंदोलन को स्थगित हुए एक लंबा समय हो गया, लेकिन सरकार और किसानों के बीच हुए समझौते पर एक बार फिर आज किसान नेताओं की दिल्ली में बैठक चल रही है.
Kisan Morcha Meeting: कृषि कानून (agricultural law) के खिलाफ चले आंदोलन (Agitation) को स्थगित हुए एक लंबा समय हो गया, लेकिन सरकार (Government) और किसानों (farmers) के बीच हुए समझौते पर एक बार फिर आज किसान नेताओं की दिल्ली (Delhi) में बैठक चल रही है.
हो रही है समीक्षा
संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) द्वारा आयोजित की गई बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पैनल के गठन समेत किसानों से किए गए वादों पर केंद्र की अब तक की प्रगति की समीक्षा हो रही है. बैठक में डॉ दर्शन पाल, हन्नान मोल्ला, जगजीत सिंह डल्लेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां, शिवकुमार शर्मा (कक्का जी), युद्धवीर सिंह, योगेंद्र यादव शामिल हैं. यह बैठक शाम करीब 5 बजे तक चलेगी.
Delhi News: गलत पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा, दिल्ली पुलिस के जवान ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पीटा
सात मुद्दो पर हो रही है बैठक
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, 7 मुद्दों पर बैठक हो रही है. इनमें 9 दिसंबर को सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन पत्र की समीक्षा, लखीमपुर खीरी कांड में अब तक हुई प्रगति, एमएसपी के मुद्दे पर राष्ट्रीय कार्यक्रम की योजना, संयुक्त किसान मोर्चा का विधान और संगठन, मोर्चे के फंड की स्थिति, शहीद स्मारक की योजना और पंजाब चुनाव में भाग लेने वाले संगठनों के बारे में फैसला शामिल है.
सरकार पर दबाव बनाने की है कोशिश
किसान नेताओं की कोशिश है कि वह एक बार फिर सरकार पर दबाव बनाए और जिन मुद्दों पर सरकार के साथ समझौते हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराया जाए. हालांकि किसान इस बैठक से अगर का रोडमैप तैयार कर सकते हैं. दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरुद्ध किसानों ने सालभर आंदोलन चलाया था. जब सरकार ने इन विवादास्पद कानूनों को निरस्त कर दिया और अन्य छह मांगों पर विचार करने पर सहमत हो गयी तब नौ दिसंबर को यह आंदोलन निलंबित किया गया था.
यह भी पढ़ें-
Delhi News: 90 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिल्ली सरकार का टर्मिनेशन नोटिस, प्रदर्शन में थीं शामिल