Delhi News: महंगाई की मार सबसे ज्यादा आम आदमी को पड़ती है ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट बढ़ाने की घोषणा कर दी है आरबीआई इस घोषणा के बाद आम जनता और परेशान हो गई है, पहले से महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब रेपो रेट बढ़ने से और परेशानी होगी, क्योंकि रेपो रेट बढ़ने की वजह से लोन, लोन पर जाने वाली ईएमआई इन सब पर असर पड़ेगा, दरअसल आम भाषा में समझे तो रेपो रेट बढ़ने का असर उन लोगों पर पड़ेगा जो लोन पर घर ,गाड़ी , या फिर क्रेडिट कार्ड वगेरह का इस्तेमाल करते है, ऐसे में दिल्ली एनसीआर के लोग रेपो रेट के बढ़ाए जाने के फैसले पर क्या सोचते है चलिए जानते है.


रेपो रेट बढ़ने से बढ़ेगी दिक्कत
ग्रेटर नोएडा के इको विलेज में रहने वाले तरुण जो एक निजी कंपनी में काम करते है उनके मुताबिक यह फैसला फिलहाल नहीं लिया जाना चाहिए था, तरुण ने बताया कि वह 3 साल पहले ग्रेटर नोएडा आए थे और कुछ महीने रेंट पर रहने के बाद उन्होंने इको विलेज में ईएमआई पर फ्लैट ले  लिया और पिछले 2 साल से ईएमआई भर रहे हैं, ऐसे में रेपो रेट बढ़ जाने पर हर महीने फ्लैट की जाने वाली किश्त में भी इजाफा हो जाएगा, और इसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ने वाला है क्योंकि महंगाई के इस दौर में वैसे ही सेविंग्स बहुत मुश्किल से हो पा रही थी और अब जो बचेगा वो ईएमआई में चला जाएगा.


रेपो रेट बढ़ने के बाद कम होंगे सामान के दाम?
दिल्ली के सरिता विहार में रहने वाली प्रीति जो पेशे से डॉक्टर है वो बताती है की रेपो रेट बढ़ाना एक ठीक कदम है इससे आरबीआई पर पड़ने वाला भार कम होगा, क्योंकि तमाम बैंक आरबीआई से ही पैसे लेकर काम करती हैं, लेकिन प्रीति के मुताबिक अगर रेपो रेट बढ़ाए जा रहे है तो आम आदमी को कहीं और से थोड़ी राहत जरूर मिलनी चाहिए,हालांकि रेपो रेट बढ़ने की वजह से अपर मिडिल क्लास की जेब पर भार पड़ेगा क्योंकि घर और गाड़ी क्रेडिट कार्ड वगेरह का इस्तेमाल बीपीएल की श्रेणी में आने वाले लोग नहीं करते ऐसे में सरकार को मिडिल क्लास और अपर मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए महंगाई कम करनी चाहिए.


रेपो रेट बढ़ने से बढ़ेगी महंगाई
बिहार के बक्सर के रहने वाले विशाल नोएडा में रह कर एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करते है उनके मुताबिक कोरोना के कहर से देश पिछले 2 साल से अभी ठीक से उबरा भी नहीं है ऐसे में अगर रेपो रेट बढ़ते है तो महंगाई बढ़ जाएगी और इसकी वजह से पेट्रोल डीजल, घर में इस्तेमाल होने वाला पीएनजी सब महंगा होगा तो यह आम आदमी के लिए दोहरी मार होगी एक तो आप गाड़ी के ईएमआई को भरिए पहले से ज्यादा और फिर ज्यादा दाम पर डीजल पेट्रोल भी खरीदिए.


आम आदमी की जेब होगी हल्की
दिल्ली के एक निजी कंपनी में काम करने वाले नेमिष कहते है रेपो रेट बढ़ने से आम आदमी की जेब हल्की होगी, नेमिष ने बताया की इस वक्त देश में महंगाई अपनी चरम पर है ऐसे में रेपो रेट बढ़ने का सीधा असर उन लोगों पर होगा जो मिडिल क्लास के हैं जिन्होंने घर गाड़ी ले तो रखी है लेकिन इतने पैसे नही थे की एक बार में खरीदे तो उन्होंने ईएमआई पर घर गाड़ी वगेरह लिए ऐसे में आमदनी वही रहेगी और खर्च बढ़ेगा जिसका असर सीधा लोगों की जेब पर होगा.


यह भी पढ़ें:


New Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर अब दौड़ेंगे केवल लिथियम आयन बैट्री वाले ई-रिक्शे, परिवहन विभाग ने लिया फैसला


Delhi News: SDMC ने अवैध डेयरी माफियाओं के खिलाफ चलाया बुलडोजर, कार्रवाई करते हुए 211 पशुओं को पकड़ा