Thyagraj Stadium: दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के ट्रैक पर एक कपल के कुत्ते टहलाने की तस्वीर वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया था. बाद में पता चला की ट्रैक पर आईएएस दंपत्ति संजीव खिरवार और रिंकू दुग्गा कुत्ता टहला रहे थे. मामले ने तूल पकड़ा तो आनन-फानन में दोनों का तबादला कर दिया गया. सजीव को लद्दाख भेजा गया जबकि रिंकू का तबादला अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है. खैर खिलाड़ियों के लिए बने स्टेडियम में कुत्ता टहलाने पर आईएएस दंपत्ति तो नप गया, चलिए यहां जानते हैं कि त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पर कितनी लागत आई थी और इसका निर्माण कब किया गया था.


कब बनाया गया था त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स?


बता दें कि 2007 में 16.5 एकड़ में फैले त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को बनाना शुरू किया गया था और 2009 में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए ये पूरा तरह बनकर तैयार हो गया था. 2 अप्रैल 2010 को इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को एथलिटों के लिए खोल दिया गया था.  इस स्टेडियम को बाने में 300 करोड़ रुपये का खर्चा आया था.


किसके नाम पर रखा गया है कॉम्प्लेक्स का नाम?


बता दे कि त्यागराज स्टेडियम का नाम 18वीं सदी के मशहूर तेलुगू गायक त्यागराजा के नाम पर रखा गया था. यहां रनिंग ट्रैक ही नहीं बल्कि इंडोर स्टेडियम भी है. यहां बैडमिंटन, बॉक्सिंग जैसे कई इंडोर स्पोर्ट्स का आयोजन होता रहता है.


देश का पहला ग्रीन स्टेडियम है त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स


त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भारत का पहला ग्रीन स्टेडियम है. इसे बनाने के लिए फ्लाई-ऐश से बनी ईंटों का इस्तेमाल किया गया है. यहां लगी टाइलें फायर प्रूफ हैं. इतना ही नहीं यहां 11 हजार वर्ग मीटर के हिस्से में लगे सोलर पैन के लिए हर रोज एक मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है.


 किन खेलों के लिए हैं त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स


त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में  400 मीटर लंबी 8 टेन का सिंथेटिक रैक बनाया गया है. इसके बीच में फुटबॉल ग्राउंड है. कॉप्लेक्स के भीतर लॉन्ग जंर, हाई जंप समेत कई अन्य एथलेटिक खेलों के ग्राउंड हैं. इतना ही नहीं इस स्टेडियम में 5 टेनिस कोर्ट भी हैं.


ये भी पढ़ें


Watch: दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान चार घंटे की पैरोल पर आया बाहर, मोहल्ले में हुआ ग्रैंड वेलकम


Sanskrit University Delhi: दिल्ली के संस्कृत विश्वविद्यालयों में अब पढ़ाए जाएंगे प्रोफेशनल कोर्स, नई शिक्षा नीति के तहत ये है नई योजना