Delhi News: दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर कुमार विश्वास का बड़ा दावा, बोले- करोड़ो की डील में हुआ मामला सेट
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी आज विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं पूर्व आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर बड़ा दावा किया है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत अब शराब की सरकारी दुकाने प्राइवेट हो गई हैं. वहीं इस नई नीति के तहत शराब पीने वालों की उम्र भी घटाकर 25 से 21 वर्ष कर दी गई है. केजरीवाल सरकार को अपनी नई आबकारी नीति के लिए विपक्षी पार्टियो के साथ ही अपने पुराने साथियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा रहा है.
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति का हो रहा विरोध
बता दें कि केजरीवाल की नई शराब नीति के खिलाफ बीजेपी आज पूरी दिल्ली में चक्का जाम कर विरोध-प्रदर्शन कर रही है तो वहीं कभी अरविंद केजरीवाल के खास रहे पूर्व आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर करोड़ों में डील सैट करने का भी गंभीर आरोप लगाया है.
कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में किया ये बड़ा दावा
कुमार विश्वास ने अपने ट्विट में लिखा है कि, “ पीनेवालों की उम्र 21 से 18 करने और 1000 नए ठेके खुलवाने की पॉलिसी लागू करने की सिफारिश को लेकर 2016 में दिल्ली शराब माफिया, दारू जमाखोर विधायक के साथ मेरे पास आया था. मैंने दुत्कार कर भगाया था और दोनों नेताओं को चेताया था. अब छोटेवाले के साले ने 500 करोड़ की डील में मामला सैट कर लिया है.”
पीनेवालों की उम्र 21 से 18 करने और 1000 नए ठेके खुलवाने की पालिसी लागू करने की सिफ़ारिश लेकर 2016 में दिल्ली शराब माफिया,दारू जमाख़ोर विधायक के साथ मेरे पास आया था।मैंने दुत्कार कर भगाया था और दोनों नेताओं को चेताया था।अब छोटेवाले के साले ने 500 करोड़ की डील में मामला सैट कर लिया https://t.co/xzETqY4CET
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 3, 2022
बता दें कि इससे पहले भी कुमार विश्वास ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. हालांकि वे सीधे कुछ नहीं कहते हैं लेकिन इशारों-इशारों में कभी कुछ कह जाते हैं. उनके ट्वीट पर लोग भी जमकर रिप्लाई करते हैं.
ये भी पढ़ें