Delhi News: लेडी श्रीराम कॉलेज ने डॉ अंबेडकर पर बोलने के लिए भाजपा नेता को भेजा आमंत्रण किया रद्द, जानें वजह
Delhi: लेडी श्रीराम कॉलेज ने डॉ बीआर अंबेडकर पर बोलने के लिए भाजपा नेता को भेजे गये आमंत्रण को रद्द कर दिया है. यहां जानें क्या है वजह?
Delhi Latest News: दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) के लेडी श्रीराम कॉलेज (Lady Shri Ram College) द्वारा डॉ बीआर अंबेडकर पर बोलने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान को भेजा गया आमंत्रण कुछ छात्रों के विरोध के बाद रद्द कर दिया. एलएसआर के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ ने ‘आंबेडकर बियॉन्ड कांस्टीट्यूशन’ (संविधान के दायरे से बाहर आंबेडकर) शीर्षक वाले सत्र के पोस्टर लगाए थे जिसमें वक्ता के रूप में पासवान का नाम था.
एसएफआई ने लगाया ये आरोप
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की कॉलेज इकाई ने एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों से संपर्क करके इस सत्र को रद्द करने का अनुरोध किया. वाममोर्चा से जुड़े एसएफआई ने आरोप लगाया कि भाजपा ‘‘वंचित तबके के हितों के खिलाफ है.’’
वहीं, पासवान ने एक बयान में कहा कि एलएसआर के एससी/एसटी प्रकोष्ठ ने गुरुवार को उन्हें एक सत्र में वक्ता के रूप में बुलाया था. नेता ने फेसबुक और ट्विटर पर एक बयान में कहा, ‘‘क्या एक दलित बोल सकता है? देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में तो नहीं... मैंने संविधान तैयार करने से इतर अर्थशास्त्री, राजनयिक और शिक्षाविद के रूप में बाबा साहेब आंबेडकर के योगदान पर वक्तव्य तैयार किया था.’’
उन्होंने लिखा है, ‘‘मुझे सूचित किया गया... मेरी राजनीतिक संबंधता और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की मेरी भूमिका के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.’’ वहीं, एसएफआई ने पासवान का आमंत्रण रद्द करने के फैसले का स्वागत किया है.
इसे भी पढ़ें:
Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सलाह जारी, आज सरकार जारी करेगी गाइडलाइन