Delhi News: पुलिसकर्मियों के साथ लेडी सिंघम बेनिता मेरी जैकर ने की पेट्रोलिंग, बदमाशों में बैठा खौफ
बीती रात साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जैकर ने 250 पुलिसकर्मियों की टीम के साथ दक्षिणपुरी इलाके की छोटी - छोटी गलियों, पार्क और सभी संदिग्ध जगहों पर फुट पेट्रोलिंग की.
Delhi News: साउथ दिल्ली की लेडी सिंघम DCP बेनिता मेरी जैकर ने बीती रात एसीपी, एसएचओ समेत 250 पुलिसकर्मियों की 4 बड़ी टीम के साथ अंबेडकर नगर थाने इलाके में बादमाशों द्वारा किये कारनामाओ और रिहायशी के कारण बहुचर्चित दक्षिणपुरी इलाके के हार्ड टू रिच और क्राइम टोन एरिया में फुट पेट्रोलिंग की. दक्षिणपुरी इलाके की छोटी - छोटी गलियों, पार्क और उन सभी संदिग्ध जगहों के साथ 12 बैड करेक्टर के घर की भी जांच की गयी. वहीं पेट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा जांच और पूछताछ में संदिग्ध पाये कई लोगो को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
टीम के साथ पेट्रोलिंग करने का मकसद बदमाशों में खौफ भरना है
साउथ दिल्ली DCP बेनिता मेरी जैकर ने कहा उनके आने से पहले क्या होता था ये पता नही पर उनके आने के बाद बदमाशो को उनके कार्यक्षेत्र में वारदात करने से पहले एक बार सोचना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि बीती रात साउथ दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में अपनी भारी भरकम टीम के साथ पेट्रोलिंग करने का मकसद बादमाशों के जेहन में ख़ौफ़ भरना है.
आगे भी फुट पेट्रोलिंग जारी रहेगी-डीसीपी
डीसीपी ने कहा कि 2 दिन पहले तिगड़ी इलाके में अपनी पूरी टीम के साथ पेट्रोलिंग की है और आगे भी लगातार कभी भी किसी इलाके में इस तरह की फुट पेट्रोलिंग होती रहेगी.वैसे पहले से ही जिप्सी, बाईट पर सवार हो पुलिसकर्मी इलाके में पेट्रोलिंग करते हैं पर इस तरह की पेट्रोलिंग का मकसद उन जगहों पर जाना जहां न कार जा सकती है और न ही बाईक. वहाँ सिर्फ पैदल ही पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Bihar Crime: छपरा में स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख की लूट, पुलिस की वर्दी में आए थे हथियारबंद अपराधी