(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: दिल्ली में 20,000 लोगों ने ई-ऑटो के परमिट के लिए आवेदन दिया, जानिए महिलाओं के लिए क्यों बढ़ी आवेदन की तारीख
दिल्ली में ई-ऑटो के परमिट के लिए 20,000 लोगों ने अर्जी दी है. महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण है, अभी इतने आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं इसलिए उनके आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है.
Delhi News: दिल्ली में ई-ऑटो के परमिट के लिए आवेदन देने के अंतिम दिन सोमवार तक करीब 20,000 लोगों ने अर्जी दी है. हालांकि, दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिये आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. परमिट में 33 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षण है और इसके लिए उतनी संख्या में आवेदन प्राप्त होने तक महिलाएं अर्जी दे सकती हैं.
बड़ी संख्या में महिलाओं ने आवेदन दिया
परिवहन विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, दिल्ली के परिवहन विभाग को अभी तक ई-ऑटो पंजीकरण के लिए 19,885 आवेदन मिले हैं. इसमें 698 महिलाओं ने आवेदन किए हैं. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पहले कहा था कि महिलाओं के लिए खाली जगहों को सामान्य श्रेणी के आवेदन से भरा जाना है, लेकिन पिछले एक महीने में बड़ी संख्या में महिलाओं ने ई-ऑटो के परमिट के लिए आवेदन दिया है.
33 प्रतिशत परमिट महिलाओं के लिए
परिवहन विभाग ने ई-ऑटो के परमिट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख एक नवंबर से बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी थी. विभाग द्वारा कुल 4,261 परमिट जारी किए जाने हैं, जिनमें से 1,406 महिलाओं के लिए होंगे. यह कुल परमिट का 33 प्रतिशत है.बता दें कि इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षित करने की भी योजना है. आवेदन करने के लिए हल्के या थ्री व्हीलर का ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया है.
ये भी पढ़ें:
Delhi NCR Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर, अस्पताल पहुंचने वालों की संख्या दोगुनी हुई
Punjab News:मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का अकाली दल पर बड़ा हमला, बसपा पर कही ये बड़ी बात