Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब हर शुक्रवार को नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ मीटिंग की जाएगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. एलजी के साथ बैठक के बाद सीएम ने ये जानकारी दी. मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल की मुलाकात उस समय हुई जब हाल ही में एलजी ने दिल्ली सरकार के अधिकारीयों के साथ बैठक की थी, जिसपर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद आज की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है कि अब हर शुक्रवार को मीटिंग होगी. 


हर शुक्रवार होगी बैठक 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया, "हर शुक्रवार, हम (सीएम केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना) दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शाम लगभग 4-4.30 बजे मिलेंगे. आज, हमनें पानी और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की. हम सहज समन्वय कर रहे हैं."


 






आम आदमी पार्टी ने जताई थी आपत्ति 
बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर संवैधानिक व्यवस्था को बिगाड़ने का आरोप लगाया था. दिल्ली जल बोर्ड की मीटिंग को लेकर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई थी.


ये भी पढ़ें


Delhi News: आप ने दिल्ली के एलजी पर संवैधानिक व्यवस्था बिगाड़ने का लगाया आरोप, आतिशी ने कहा- पुलिस व्यवस्था को सुधारें


Delhi Property: दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे लोगों को झटका, नगर निगम ने किया ये बदलाव