Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी में संयुक्त रुप से एक विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है. जिसमें कि दिल्ली की सफाई के लिए सभी विभाग और निकाय एक साथ मिलकर काम करेंगे. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस अभियान की शुरुआत मुखर्जी नगर से की, जहां पर उन्होंने खुद अपने हाथों में झाड़ू उठा कर सफाई की, कूड़ा उठाया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया.
मिशन मोड में काम करेंगे सभी निकाय और विभाग
इस दौरान क्षेत्रीय सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. उपराज्यपाल ने सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यद्यपि सफाई कर्मचारियों को विभागीय हायरार्की में सबसे निचले पायदान पर रखा गया है.
क्योंकि सफाई कर्मचारी ही हैं जो किसी भी शहर को स्वच्छ, साफ, स्वस्थ, रहने योग्य एवं उच्चस्तरीय स्थान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उपराज्यपाल ने सफाई कर्मचारियों से शहर की साफ-सफाई में सक्रिय भूमिका निभाते रहने की अपील की, साथ ही उनकी चिंताओं और शिकायतों को लेकर वादा किया कि शीघ्र-अतिशीघ्र उनका समाधान किया जायेगा.
चंदन के समान स्वच्छता
उन्होंने आश्वासन दिया कि वह Local Guardian (LG) अभिभावक के रूप में सफाई कर्मचारियों को सशक्त करने और कार्य करने योग्य वातावरण उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उपराज्यपाल ने आगे कहा कि “स्वच्छता उस चंदन के समान है. जिसे दूसरों के मस्तक पर लगाने से अपनी उॅंगलियाँ स्वयं महक उठती है.
इसके अलावा उपराज्यपाल ने विशेष स्वच्छता अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी को लेकर भी जोड़ दिया साथ ही उन्होंने कहा कि हम यह प्रयास करें कि इस तरीके के अभियान लगातार चलते रहे.
दिल्ली को इंटरनेशनल लेवल पर गौरव का स्थान दिलाना है
उपराज्यपाल ने व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जोकि मौजूदा समय में अपनी गंदगी प्रदूषण सीवर लाइन ओवरफ्लो और एक मृतप्राय यमुना के लिए जानी जाने लगी है. हमें उसे जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय राजधानियों के बीच गौरव का स्थान दिलाना है और दिल्ली को फिर से साफ, सुंदर और स्वच्छ बनाना है. जब के लिए दिल्ली के हर एक नागरिक को आगे आना होगा और अपना शहर अपना घर समझकर इसके विकास और तरक्की के लिए काम करना होगा.
इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम भी इसी कड़ी में उपराज्यपाल के दिशा निर्देश के मुताबिक अपने सभी 12 जोन में स्वच्छता अभियान चला रही है. जिसके लिए प्रत्येक वार्ड में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिनकी निगरानी में यह अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान के तहत दिल्ली के सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, धार्मिक स्थलों, रिहायशी कॉलोनियों समेत तमाम जगहों पर साफ सफाई कराई जा रही है, इस अभियान के तहत न केवल सफाई कर्मचारी बल्कि नेता और जनता के प्रतिनिधि सड़कों पर उतर कर खुद इस अभियान से जुड़ रहे हैं, झाड़ू उठाकर सफाई कर रहे हैं जिसमें विधायक, सांसद, नेता और अधिकारी मौजूद है.
यह भी पढ़ें: