Lok Sabha Election 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट अभी से ही शुरू हो चुकी है. जहां विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ लामबंद होने की कोशिश में जुट गए हैं तो वहीं सत्ताधारी बीजेपी भी लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कर मोदी सरकार के 9 वर्षों के रिपोर्ट कार्ड को पेश करने की कवायद में लग गई है.


इसी कड़ी में मंगलवार को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने 'मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल' की बात करने के साथ मोदी सरकार के किए गए कामों का बखान किया. इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और प्रदेश सह-प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर आदि भी उनके साथ मौजूद रहे.


'मोदी राज में तरक्की कर रहा देश'


इस मौके पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, 'मोदी राज में देश तरक्की कर रहा है और देश की जनता का विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामाजिक योजनाओं को समाज के उत्थान का माध्यम बनाया है. स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, कोरोना काल में जनसेवा से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक, मेक इन इंडिया, आर्थिक विकास एवं भारत की अंतराष्ट्रीय छवि विकास सभी ने मोदी सरकार को उत्कृष्ट पहचान दी है. दिल्ली के लिये भी मोदी सरकार बहुत योजनाएं लाई है और दिल्ली में केन्द्र सरकार के विकास की पहली झलक तो एयरपोर्ट एवं रेलवे-स्टेशन की बदली सूरत देख के ही मिल जाती है.'


'योजनाओं से भ्रष्टाचार को किया खत्म'


रूपाणी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के गरीब, असहाय और वंचितों के लिए काम किया जिसकी शुरुआत जनधन योजना से हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में खुद राजीव गांधी ने कहा था कि जनता के पास 100 पैसे में से सिर्फ 15 पैसे ही पहुंच पाते हैं लेकिन मोदी सरकार में पूरे पैसे गरीबों के खाते में गए, क्योंकि कांग्रेस की सरकार के वक्त सभी सरकारी योजनाओं में दलाल पैसे खा जाते थे जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी तरह खत्म कर दिया.


'दुकानें बंद होने से इकट्ठा हो रहा विपक्ष'


उन्होंने विपक्ष की एकजुटता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा नेता है और ऐसा लोकप्रिय नेता किसी पार्टी के पास नहीं है. इसी बात का डर पूरे विपक्ष को सता रहा है, उनकी दुकान बंद हो रही है इसलिए वे इक्कठा हो रहे हैं.


'केजरीवाल सिर्फ झूठ ही बोलते हैं'


वहीं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली समेत पूरे देश में विपक्ष एकजुट नहीं बल्कि एक भ्रष्टाचारी दूसरे भ्रष्टाचारी को गले लगा रहा है. इसलिए इनके मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ईमानदार, कर्तव्यवान और विकास के लिए कार्य करने वाली सरकार के साथ खड़ा है. अध्यादेश को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मुलाकात को लेकर सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सिवाय झूठ के और कुछ नहीं कहते, वह कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं.


'9 सालों के रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे'


उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि 2014 में जब वे सांसद बने थे तब उन्हें उत्तर पूर्व दिल्ली अति पिछड़े संसदीय क्षेत्र के रूप में विरासत में मिला था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में कई बड़े विकास कार्य किए जो 70 साल में पहली बार किसी सरकार या सांसद की उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार ने कई विकास कार्य किये हैं और उन्हीं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे देश में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इसके लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता देश के सभी लोकसभा क्षेत्र में जाकर उन उपलब्धियों से जनता को अवगत कराएंगे.


यह भी पढ़ें:- Delhi Metro News: मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी! DMRC ने रेड लाइन पर दी ये सुविधा