Punjab News: लोकसभा सचिवालय ने संपदा निदेशालय से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के खिलाफ यहां केंद्र सरकार के आवास पर‘अनधिकृत’ कब्जे के मामले में बेदखली की कार्यवाही शुरू करने को कहा है. संगरूर से लोकसभा सदस्य रहे मान को यह बंगला आवंटित किया गया था. ब
मान के नाम पर कथित आवंटन 14 अप्रैल के प्रभाव से निरस्त
गौरतलब है कि भगवंत मान ने पंजाब विधानसभा चुनाव में आप की जीत के बाद मार्च में संगरूर के सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया था और राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. सीएम मान को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिए हुए तीन महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है.
वहीं संपदा अधिकारी के समक्ष अपनी याचिका में सचिवालय ने कहा कि मान को 17वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में उनके नियमित आवास के लिए नॉर्थ एवेन्यू में केंद्र सरकार का डुप्लैक्स नंबर 33 तथा 153, नॉर्थ एवेन्यू आवंटित किया गया था. उसने कहा, ‘‘उनके नाम पर कथित आवंटन 14 अप्रैल के प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. ’’ सचिवालय ने कहा कि मान ने परिसर खाली नहीं किया है.
13 अप्रैल के बाद से पूर्व सांसद का आवास पर कब्जा ‘अनधिकृत’
लोकसभा सचिवालय ने कहा कि 13 अप्रैल के बाद से पूर्व सांसद का आवास पर कब्जा ‘अनधिकृत’ है.संपदा अधिकारी को भेजी गयी याचिका के अनुसार, ‘‘इसलिए अनुरोध किया जा रहा है कि पूर्व सांसद भगवंत मान और सभी लोगों के खिलाफ बेदखली की प्रक्रिया शुरू की जाए और उनकी बेदखली के लिए आदेश जारी किये जाएं.’’ इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री के कार्यालय से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार कथित आवास अब आरएलपी अध्यक्ष और राजस्थान से सांसद हनुमान बेनीवाल को आवंटित किया गया है.
ये भी पढ़ें
Delhi Safdarjung Hospital Fire: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाडियां