Delhi: देश में लगातार सुसाइड (Suicide) के बढ़ते मामले चिंता का सबब बनते जा रहे हैं. ताजा मामला नई दिल्ली डिस्ट्रीक स्थित सिविक सेंटर (Civic Center Building) का है. इस इमारत की 28वीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली.युवक की उम्र करीब 40 साल थी. इस घटना के करीब 50 मिनट बाद तक उसका शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. ऊंचाई से गिरने की वजह से युवक के चिथड़े उड़ गए थे.मृतक की पहचान देवेश के रूप में हुई है. वह आयकर विभाग (Income Tax Department) में डाटा ऑपरेटर का काम करता था. 


आत्महत्या का कारण


दिल्ली का सिविक सेंटर मशहूर रामलीला मैदान के ठीक सामने स्थित है.इस वारदात के करीब 50 मिनट बाद तक उसका शव वहीं पड़ा रहा.इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 


दिल्ली पुलिस ने क्या जानकारी दी है


पुलिस की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार और दिनों की तरह आज बुधवार को भी आयकर विभाग की बिल्डिंग मे कामकाज चल रहा था. आयकर विभाग की ओर से सात राज्यों में छापेमारी की खबरों को लेकर विभाग चर्चा में थे. इसी बीच रामलीला मैदान के ठीक सामने स्थित सिविक सेंटर में मौजूद आयकर विभाग की बिल्डिंग से कुछ नीचे गिरने की तेज आवाज सुनाई दी. तेज आवाजा सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके की ओर दौड़े. लोगों ने वहां देखा कि E2 ब्लॉक की लाइब्रेरी के सामने एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.इस सूचना पर दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शख्स ने बिल्डिंग की 28वीं मंजिल से छलांग लगा दी थी.


ये भी पढ़ें


Delhi Politics: आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के एलजी के लीगल नोटिस को फाड़कर फेंका, लगाए भ्रष्टाचार के और आरोप


दिल्ली का राजपथ अब होगा 'कर्तव्यपथ', NDMC की बैठक में प्रस्ताव पास, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन