Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को कहा कि सोशल मीडिया के जरिये अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को रेप और हत्या की धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दरअसल एक महिला के ट्विटर पर ट्वीट करके शिकायत करने के बाद दिल्ली पुलिस ने ये बात कही है. शुक्रवार को किए गए ट्वीट में महिला ने दावा किया था कि विपुल सिंह नाम का एक शख्स सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं को रेप और हत्या की धमकी से संबंधित पोस्ट कर रहा है.


साथ ही महिला ने ट्वीट में यह भी दावा किया था कि मुस्लिम महिलाओं को रेप और हत्या की धमकी शख्स नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है. इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने लिखा, "मामले का संज्ञान लिया गया है और संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है."



बुल्ली बाई और सुल्ली डील्स के मामले में भी दिल्ली पुलिस ने की थी कार्रवाई


आपको बता दें कि इससे पहले भी बुल्ली बाई और सुल्ली डील्स के मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था. बुल्ली बाई और सुल्ली डील्स के जरिये अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.



ये भी पढ़ें-


Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, दर्जनभर से ज्यादा औरतों की कर चुका है हत्या


अरविंद केजरीवाल सरकार की बजट पर मार्केट एसोसिएशन ने क्या कुछ कहा, जानिए