Delhi News: खुद को पीएम का निजी सचिव बताकर शख्स ने किया ठगी का प्रयास, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
प्रधानमंत्री कार्यालय में खुद को एक अधिकारी बताकर ठगी करने वाले शख्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है.
Delhi News: प्रधानमंत्री कार्यालय में खुद को एक अधिकारी बताकर ठगी करने वाले शख्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है. फर्नीचर आइटम के एक डिजाइनर और निर्माता ने सोशल मीडिया पर आरोल लगाया था कि उन्हें एक अधिकारी ने ई-मेल किया था, जिसमें अधिकारी ने पीएम मोदी के लिए एक टेबल की मांग थी.
राकेश अस्थाना ने ट्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शिकायतकर्ता द्वारा प्रदान किए गए ई-मेल का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए बताया हमें प्रधानमंत्री कार्यालय में एक पदाधिकारी की जालसाजी, प्रतिरूपण और पहचान धोखाधड़ी के संबंध में एक शिकायत मिली है. दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
We have received a complaint regarding forgery, impersonation and identity fraud of an office bearer at the Prime Minister’s Office. Matter is under investigation.@PMOIndia @HMOIndia pic.twitter.com/1r1mhPCvoX
— CP Delhi #DilKiPolice (@CPDelhi) April 15, 2022
पीएम मोदी के नाम से दिया मेज बनवाने का ऑर्डर
शिकायतकर्ता कुनाल मर्चेंट की पहचान एक फर्नीचर डिजाइनर के रूप में हुई है, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर दावा किया कि उन्हें विविक कुमार नाम के एक व्यक्ति का ई-मेल आया, जिसने दावा किया कि वह प्रधानमंत्री का निजी सचिव है और कहा उसने विशेष रूप में पीएम मोदी के लिए एक टेबल डिजाइन करने का ऑर्डर दिया. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज की गई है. हमारी टीम ने मर्चेंट से भी संपर्क किया था. हम यह जांच कर रहे हैं कि ई-मेल कहां से आया था.
यह भी पढ़ें:
PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, फोन में तुरंत सेव कर ले ये 3 नंबर्स, घर बैठे मिलेंगी कई खास सुविधाएं