Delhi News: दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा है कि उसके अधिकारियों ने बाल देखभाल संस्थानों और महिलाओं के लिए शेल्टर होम के औचक निरीक्षण के दौरान "कई कमियां" पाई, जिसके बाद उनके लिए एक सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की गई है.  इस महीने की शुरुआत में शेल्टर होम और संस्थानों के अधीक्षकों को जारी एडवाइजरी में विभाग ने कहा कि उनमें रहने वाले लोगों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सुरक्षा गार्ड को 24 घंटे के लिए तैनात किया जाना चाहिए.


पाई गईं कई खामियां
विभाग के अलग-अलग अधिकारियों ने अलग-अलग संस्थानों और शेल्टर होम का औचक निरिक्षण किया है. इन दौरों के दौरान विभाग के अधिकारियों को कई तरह की खामियां मिलीं हैं. विभाग ने उन्हें सूचना इकट्ठा करने और संस्थानों में रहने वाले किसी भी तरह आपराधिक या हानिकारक गतिविधियों को रोकने के लिए जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


'सुरक्षाकर्मी पहनें यूनिफॉर्म'
नोट में कहा गया है कि सभी सुरक्षा कर्मी/सुपरवाइजर वर्दी पहनें और पहचान पत्र गले मे लटकाएं. उसमें यह भी कहा है कि कंटीली जाल को तोड़ा नहीं जाना चाहिए और अगर ये टूटी है तो तत्काल उसकी मरम्मत की जाए, ताकी भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी सामने नहीं आए. 


ये भी पढ़ें


Jabalpur News: बेटिकट यात्रियों से मिले फाइन से भरा जबलपुर रेल मंडल का खजाना, 7 महीने में इतने करोड़ रुपये मिले


Nawab Malik के दामाद ने फडणवीस को भेजा पांच करोड़ के मानहानि का नोटिस, कहा- लिखित रूप से मांगे माफी