Watch: मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की 24 गाड़ियां बुझाने में लगीं
मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास एक इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां भेजी गई हैं.
Delhi Fire Breaks: राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका इलाके में शुक्रवार दोपहर एक इमारत में भीषण आग लग गई. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि विभाग को घटना की सूचना शाम करीब 4.40 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि पश्चिम दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर संख्या 544 के पास स्थित एक इमारत में आग लग गई. जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. साथ ही एक महिला की लाश भी मिली है और एक शख्स को रेस्क्यू करवाया गया है.
#WATCH | Delhi: Fire breaks out in a building near pillar no 544, Mundka metro station. 24 fire tenders have been rushed to the site. Details awaited. pic.twitter.com/XOnnhFRpEj
— ANI (@ANI) May 13, 2022
दमकल की 24 गाड़ियां भेजी
मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास एक इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां भेजी गई हैं. वहीं आग बुझाने का काम लगातार जारी है. घटनास्थल से आई तस्वीरों के मुताबिक इमारत से काला धुंआ निकलता देखा जा सकता है. फायर फाइटिंग ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें