Delhi Traffic Jam Today: दिल्ली आने-जाने वालों के लिए ये खबर काफी अहम है. दरअसल आज दफ्तर जाने वाले या अन्य कामों के लिए दिल्ली जा रहे लोगों को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) और डायवर्जन का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं कई डीटीसी बसों (DTC Buses) के रूट भी आज डायवर्ट मिल सकते हैं और कई मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) पर आज एंट्री भी बंद मिल सकती है. अब आप सोच रहे होंगे कि आज ऐसा क्यों है तो बता दें कि इसके पीछे तीन वजहें हैं.
सोनिया गांधी के ईडी दफ्तर में पेश होने को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट
पहली वजह से है कि आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होंगी. गौरतलब है कि सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ किए जाने को लेकर पहले से ही देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन जारी है. ऐसे में आज इसका दिल्ली में भी असर देखने को मिल सकता है. बहरहाल सुरक्षा कारणों के मद्देनजर ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सरकारी आवास सहित कांग्रेस हेडक्वॉर्टर और ईडी के हेडक्वॉर्टर सहित संसद भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इन मार्गों पर लोगों की आवाजाही भी प्रतिबंधित की गई है.
किन मार्गों पर किया गया है ट्रैफिक रूट डायवर्ट हैं
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार यानी आज सुबह से ही अकबर रोड, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग सहित जनपथ, मान सिंह रोड और तुगलक रोड के अलावा आस-पास के कई रास्तों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. ऐसे में इंडिया गेट, अशोक रोड, शाहजहां रोड और मंडी हाउस व मथुरा रोड पर ट्रैफिक जाम भी मिल सकता है. स्थिति को देखते हुए पुलिस कई अन्य रास्तों पर भी ट्रैफिक डायवर्ट कर सकती है.
इन वजहों से भी दिल्ली में आज यातायात रहेगा प्रभावित
वहीं संसद सत्र भी चल रहा है ऐसे में राजधानी में बड़े-बडे नेताओं की आवाजाही भी हो रही है. वहीं आज दोपहर तक प्रेजिडेंट इलेक्शन के नतीजे भी घोषित होने हैं. बीजेपी ने शाम को पंतमार्ग स्थित प्रदेश दफ्तर से राजपथ तक रोड शो करने का भी एलान किया है. इस रोड शो में 10 हजार कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है. ऐसे में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर शाम के समय भी दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम सहित डायवर्जन की समस्या रहेगी.
बारिश की वजह से हुए जलभराव से यातायात पर असर
वहीं दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. इस वजह से भी यातायात की स्पीड पर ब्रेक लग गया है. इन सबके बीच ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले मौसम पर गौर करें.
ये भी पढ़ें