Delhi News: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) के लिए वोट डाले जा रहे हैं, वहीं रविवार को दिल्ली एनसीआर में शादी का लग्न भी है. लग्न 1 महीना देरी से शुरू हुआ है, इस वजह से दिसंबर की तिथियों में बड़ी संख्या में शादियां हो रही हैं. ऐसी स्थितियों में वर-वधू और परिवार के आगे यह भी परीक्षा होगी कि शादी के सभी रस्मों को निभाने के साथ-साथ लोकतंत्र के इस उत्सव में भी शामिल होकर अपने मत का प्रयोग करें. राज्य चुनाव आयोग हो, इसके अलावा सामाजिक संस्थाएं हो और उम्मीदवारों के द्वारा दिल्ली के लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई है.
रविवार के दिन बड़ी संख्या में है राजधानी में शादियां
वैसे दिसंबर के महीनों में 2, 7, 8, 9 और 14 को पांच बड़े मुहूर्त हैं, लेकिन रविवार के दिन भी भारी संख्या में दिल्ली में शादियां तय है. व्यवसाय और कामकाज को देखते हुए राजधानी में अधिकांश लोगों ने रविवार के दिन शादी तय की है और दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए वोट भी डाले जा रहे हैं. शादी की ज्यादातर रस्मे कुछ घंटे पहले या यूं कह लें कि कुछ दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं. ऐसे में वर-वधू और उनके परिजनों के सामने यह भी स्थिति रहेगी कि शादी के व्यस्त कार्यक्रमों में से समय निकालकर दिल्ली नगर निगम चुनाव में पूरे परिवार सहित अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे.
पिछले सालों की तुलना में इस बार ज्यादा शादियां
2 साल कोरोना संकट और नवंबर दिसंबर के महीनों में कम मुहूर्त होने की वजह से निर्धारित तिथियों पर ज्यादा शादियां देखी जा रही हैं. इसको लेकर दिल्ली-एनसीआर के खासकर होटलों बैंक्वेट हॉल और वाटिकाओ में बंपर बुकिंग देखी जा रही है. कई ऐसे मैरिज हॉल हैं, जहां पर 1 दिन में दो-दो बुकिंग की गई है. इसके अलावा सड़कों पर भी बारात आते-जाते काफी व्यस्तता भीड़भाड़ और जाम की स्थिति देखी जा रही है. प्रशासन के आगे सड़कों पर जाम से मुक्त आवागमन के साथ-साथ सकुशल चुनाव संपन्न कराने की बड़ी चुनौती होगी.
यह भी पढ़ें:-