Delhi News: रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए एमसीडी ने 416 और इमारतों की पहचान की, स्कूल, अस्पताल भी शामिल
MCD News: रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिये 424 नए स्थानों की पहचान की गई है, जिनमें 416 इमारतों के साथ आठ पार्कों पर वाटर हार्वेस्टिंग के इंतजाम करने के लिए उपयुक्त पाया गया है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली के पानी की किल्लत को दूर करने और भूजल स्तर में सुधार लाने की कवायद में दिल्ली सरकार कई उपायों को आजमा रही है. इस कड़ी में दिल्ली नगर निगम (MCD) 416 और इमारतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करेगा और 54 बंद पड़े रेन वाटर हार्वेस्टिंग के स्थानों की मरम्मत करेगा. मानसून से पहले वर्षा जल संरक्षण को सुनिश्चित करने की दिशा में एमसीडी द्वारा कराए गए आंतरिक सर्वे में निगम ने इन 416 इमारतों के साथ आठ पार्क ऐसे चिन्हित किये हैं, जहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जा सकती है. इसके लिए निगम ने 39 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है.
9 मई से 19 मई तक कराया गया था विशेष सर्वे
दिल्ली नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि एनजीटी के आदेशों के तहत मॉनसून से पहले रेन वाटर हार्वेस्टिंग को सुनिश्चत करने के लिए इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 9 मई से 19 मई तक विशेष सर्वे कराया गया था. सर्वे का उद्देश्य स्कूलों से लेकर, सामुदायिक केंद्रों, अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, कर्मचारी आवास, पार्कों में बने वर्षा वाटर हार्वेस्टिंग के इंतजामों को देखना था. इसके अलावा नए स्थानों की पहचान भी करनी थी.
424 नए स्थानों की पहचान
निगम की अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि, इस दौरान निगम ने 2139 साइटों का निरीक्षण किया था. इसमें 1287 साइटों पर वर्षा जल संचयन की व्यवस्था सुचारु रूप से मिली तो वहीं 54 साइटें बंद पड़ी मिलीं. जो साइटें बंद मिली यह पुरानी होने की वजह से खराब थीं या फिर उनमें कूड़ा डाल दिया गया था तो कहीं पर जाली आदि को हटा दिया था. इसको देखते हुए हमने प्रभाव से इन वर्षा जल संचयन की साइटों को चालू करने के निर्देश दिए हैं. इनकी मरम्मत मॉनसून से पहले हो सके यह सुनिश्चत करने को कहा गया है. वहीं, 424 नए स्थानों की पहचान की गयी है, जिनमें 416 इमारतों के साथ आठ पाकों पर जल संचयन के इंतजाम करने के लिए उपयुक्त पाया गया है.
ये भी पढ़ें: Watch: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में लगी भीषण आग, कई झुग्गियां जलकर राख