Delhi News: देश का सबसे बड़ा नेटवर्क दिल्ली के मेट्रो रेल सर्विस (Delhi Metro Service) को राजधानी की लाइफ लाइन कहा जाता है. अपने कार्य के लिए रोजाना इसमें लाखों लोग सफर करते हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से ऐसी वीडियो दिल्ली मेट्रो के वायरल हो रहे हैं, जो इसमें बैठने वाले लोगों की असहजता की तरफ संकेत कर रहे हैं. कम समय में खुद को वायरल करने के लिए लड़के लड़कियां मेट्रो में रील और शॉट वीडियो बना रहे हैं, जो पूरे देश दुनिया में वायरल हो रहा है. 


वैसे यह कोई बहुत बड़ा विषय नहीं है, लेकिन मेट्रो के अपने नियम अनुशासन है और ज्यादातर यात्री बेहद शांतिपूर्वक यात्रा करना पसंद करते हैं. अब वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद अन्य यात्रियों की सुविधाओं को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि मेट्रो में कैमरा वीडियो शूट करने की इजाजत नहीं है. 


'क्या दिल्ली मेट्रो की छवि हो रही प्रभावित'
डीएमआरसी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की हर सुविधा और व्यवस्था हमारे लिए प्राथमिकता है. मेट्रो में रील बनाना कोई बड़ा विषय नहीं है, लेकिन नियम कानून के अनुसार कोई भी ऐसा कार्य दिल्ली मेट्रो में ना हो, जिससे अन्य दूसरे यात्रियों को असुविधा हो. इसके अलावा अन्य एक सवाल पूछा गया कि क्या आगे इसको लेकर कोई विशेष गाइडलाइन जारी की जाएगी, तो उन्होंने कहा कि अभी इसकी कोई तैयारी नहीं है, लेकिन हम खासतौर पर युवाओं से यह उम्मीद करेंगे कि वह दिल्ली मेट्रो की छवि को बरकरार रखने में सहयोग करें.


'दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों लोग करते हैं सफर'
दिल्ली मेट्रो में रोजाना लगभग लाखों लोग आवागमन करते हैं, यह मेट्रो सर्विस केवल राजधानी नहीं बल्कि एनसीआर को भी जोडता है. कहा जाता है कि दिल्ली मेट्रो राजधानी की लाइफ लाइन है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो की सर्विस का उदाहरण केवल देश में नहीं है, बल्कि दुनिया में दिया जाता है. खासतौर पर दिल्ली नोएडा गुरुग्राम ग्रेटर नोएडा में जॉब करने वाले लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो सर्विस बेहद मददगार होती है. ऐसी स्थिति में खुद को वायरल करने की चाहत से इन युवाओं की मेट्रो में एंट्री उन यात्रियों को भी कुछ देर के लिए असहज कर दे रही हैं. 


यह भी पढ़ें:-


दीवारों पर देवी-देवताओं के पोस्टर चिपकाने की प्रथा पर लगेगा प्रतिबंध? दिल्ली HC ने जनहित याचिका पर सुरक्षित रखा आदेश