Delhi Metro: 5 जून को सुबह 6 बजे से शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं, जानिए क्या है वजह ?
Delhi News: दिल्ली मेट्रों सेवाएं 5 जून को सुबह 6 बजे से शुरू की जाएंगी. जिसकी वजह 5 जून को UPSC का होने वाला प्री एग्जाम है.
Delhi News: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) रविवार के दिन यानि 5 जून को अपनी सेवाएं सुबह 6 बजे से ही शुरू कर देगी. इसके पीछे की खास वजह ये है कि 5 जून को UPSC का प्री एग्जाम होने जा रहा है. ऐसे में परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पहुंचने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए मेट्रो सेवा सुबह 6 बजे से ही शुरू कर दी जाएगी. हालांकि आम दिनों में रविवार के दिन मेट्रो की सेवा सुबह 8 बजे से शुरू होती हैं.
दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इसके लिए ट्वीट करके जानकारी दी है. दरअसल फरवरी 2022 में केंद्रीय लोकसेवा आयोग ने प्री एग्जाम की घोषणा की थी. 5 जून को होने वाले इस एग्जाम में 861 पदों के लिए चयन होना है. सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों में आयोजित की जाती है. जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित किए जाते हैं.
Metro services on Phase-III sections will begin at 6:00 AM on Sunday i.e, 5th June, 2022. This arrangement is being made to facilitate the candidates appearing for Civil Services (Prelim) Examination held by UPSC.#DelhiMetro pic.twitter.com/5AzDrsO3dy
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) June 3, 2022
इन सेवाओं के लिए किया जाता है चयन
यूपीएससी परीक्षा में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और विदेश सेवा समेत कई दूसरी सेवाओं के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है. वहीं 5 जून रविवार को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर्स पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके अलावा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सहूलियत देने के लिहाज से दिल्ली मेट्रो की तरफ से भी ये खास ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़े:-