Delhi News: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो पक्षों में हुए विवाद में गोली चल गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस मामले में अब दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं की प्रतिक्रिया आई है और दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर बीजेपी को घेरा है. कानून-व्यवस्था दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी है जो कि केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है.
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जहांगीरपुरी के घटना पर 'एक्स' पर लिखा, ''भाजपा की सरकार और उनके LG के अधीन क़ानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है,दिल्ली में लोग घर से निकलते हैं तो डरते हैं कि पता नहीं कहां गोलियां चलने लगें. गैंगस्टरों और गैंग वॉर अब दिल्ली की पहचान बन गई है. LG साब को तुरंत दिल्ली लौटना चाहिए। भगवान भरोसे प्रशासन नहीं चल सकता.''
सौरभ भारद्वाज ने आगे लिखा, ''बीजेपी और इसके एलजी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को गैंगस्टर्स , एक्सटॉर्शन, हत्या, फायरिंग और गैंग वॉर का शहर बना दिया है.''
बीजेपी करती है गंदी राजनीति - संजय सिंह
वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने 'एक्स' पर लिखा, ''दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में फायरिंग. फायरिंग में एक शख्स की मौत. BJP को सिर्फ़ गंदी राजनीति करनी आती है. अगर इन्हें दिल्ली सरकार मिल गई तो ये स्कूल, अस्पताल, बिजली पानी का भी वही हाल कर देंगे जो आज दिल्ली की कानून व्यवस्था का है.''
जहांगीरपुरी इलाके में दो पक्षों में गोली चली जिसमें 10 राउंड फायरिंग हुई. इसमें दीपक नाम के एक युवक को गोली लगी है जिसकी मौत हो गई. जिस वक्त दीपक को गोली लगी उसका भाई उसके साथ ही मौजूद था. गोलीबारी में दीपक को गर्दन, पैर और पीठ में गोली लगी जबकि दूसरे पक्ष के सूरज को पैरों में गोली लगी है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों नरेंद्र और सूरज को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- 'सफेद पाउडर' और 'मैसेज', दिल्ली CRPF ब्लास्ट मामले में हर पहलू से जांच में जुटीं एजेंसियां