Delhi: वेस्ट दिल्ली के मोती नगर इलाके में रहने वाली लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. मोती नगर की रहने वाली यह नाबालिग लड़की साल 2020 से गायब थी. लापता लड़की बिहार के आरा जिले में मिली है. पीड़िता के गायब होने के बाद उसके पिता ने उसकी रिपोर्ट एसएसपी में दर्ज कराया था. मेट्रो डीसीपीर जितेंद्र मणि ने बताया कि पीड़ित पिता ने 16 वर्षीय बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.


सीलमपुर जा रही थी बेटी पर नहीं पहुंची
बेटी के पिता ने बताया कि उसकी बेटी अपने अंकल के यहां सीलमपुर जा रही थी. पर वह इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से गायब हो गई. जब पुलिस ने मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी चेक किए तो पता चला कि लड़की सीलमपुर जाने वाली मेट्रो में सवार हुई थी पर वह अपने मंजिल पर नहीं पहुंची. पुलिस इस संबंध में पीड़ित परिवार और आस पड़ोस जानकारी जुटाई.


पूर्व किराएदार के यहां मिली लड़की
पुलिस के छानबीन में पता चला कि पीड़ित परिवार को पूर्व किराएदार रमजान भी लापता है. रमजान औऱ नाबालिग लड़की में दोस्ती हो गई थी. पुलिस को यह लड़की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक युवक के साथ प्रतापनगर मेट्रो स्टेशन पर नजर आई. पुलिस ने इन दोनों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए टेक्नीकल सर्विलांस की मदद ली.


रमजान मूल रूप से बिहार के आरा का रहने वाला है. पुलिस को जानकारी होने के बाद पुलिस की टीम आरा बिहार पहुंची. जहां से उन्होंने नाबालिग लड़की को ट्रेस कर पकड़ा. पुलिस ने लड़की को पकड़ कर संस्था में काउंसलिंग करायी. उसके बाद उसकी मेडिकल जांच कराकर उसके परिजनों के हवाले सौंप दिया.


 यह भी पढ़ें:


Delhi News: यूक्रेन में युद्ध के दौरान घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह की आज हो रही है वतन वापसी, वीके सिंह ने दी जानकारी


Delhi News: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी इंग्लिश, जानिए कैसे बच्चों को मिलेगा फायदा