Delhi News: दिल्ली से गायब लड़की की सूरजकुंड में मिली लाश, जंगल में ले जाकर आरोपी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लड़की उससे शादी का दबाव बना रही थी. लेकिन जब उसे उसके शादीशुदा होने का पता चला तब लडकी ने पुलिस में शिकायत देने की धमकी दी.
![Delhi News: दिल्ली से गायब लड़की की सूरजकुंड में मिली लाश, जंगल में ले जाकर आरोपी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम Delhi News: Missing girl's body found in Surajkund in Delhi police arrested the accused ann Delhi News: दिल्ली से गायब लड़की की सूरजकुंड में मिली लाश, जंगल में ले जाकर आरोपी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/bb40559fc02ef9bb01ac6c7742943a9b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के देश बंधु गुप्ता थाना इलाके से गायब हुई एक बीस साल की लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने आसिफ नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आसिफ और मृतक लड़की शालू के बीच दोस्ती थी. आरोपी ने पीड़ित युवती से अपने शादीशुदा होने की बात छुपाई हुई थी. लेकिन जब लड़की ने आसिफ के ऊपर शादी करने का दबाव बनाया तो वो लड़की को बहाने से सूरजकुंड इलाके ले गया और वहां जाकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी.
परिजनों ने की थी गुमशुदगी की शिकायत
दिल्ली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को देश बंधु गुप्ता थाना पहुंच कर एक महिला ने अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने बताया कि उसकी बेटी अजमल खान पार्क इलाके में एक घर में मेड का काम करती थी. लेकिन घर वापस नहीं लौटी है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि उस दिन युवती शाम छह बजे काम खत्म कर घर से निकल गयी थी. जांच के दौरान पुलिस को अजमल खान पार्क इलाके के एक रेस्टोरेंट में युवती के एक युवक के साथ बैठे होने की सीसीटीवी फुटेज भी मिले.
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस को यह भी पता चला की लड़की जिस घर में मेड का काम करती थी वहां पर कुछ दिनों पहले पेंटर भी काम कर रहे थे. पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक की पहचान घर में काम करने वाले पेंटर आसिफ के तौर पर हो गई. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया.
युवती ने दी थी पुलिस में जाने की धमकी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पीड़ित युवती को सूरजकुंड इलाके में बुलाकर एक होटल में ठहराया और वहां पर उसके साथ शारीरिक शोषण किया. पूछताछ में आसिफ ने बताया कि लड़की उससे शादी का दबाव बना रही थी. लेकिन जब उसे उसके शादीशुदा होने का पता चला तब लडकी ने पुलिस में शिकायत देने की धमकी दी. जिसके बाद उसने बहाने से सूरजकुंड के जंगल में ले जाकर पहले उसका गला घोटा फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और आरोपी के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें
Delhi News: UPSC की तैयारी कर रहा शख्स शोरूम में से डायमंड रिंग चुराकर भागा, जानिए कैसे पकड़ा गया
Delhi News: जान बचाने के लिए रोहिणी में मॉल की तीसरी मंजिल से कूदी महिला डांसर, हुई दर्दनाक मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)