Delhi News: जैसे-जैसे लोगों के पास सुविधाएं बढ़ती जा रही हैं. लोग जीवन में और ज्यादा भागदौड़ भी करने लगे हैं. इस भागदौड़ भरी जिंदंगी में ही लोग कई तरह की बिमारियों से घिरते जा रहे हैं. उनमें से एक छोटा सा रोग है भूलना, लेकिन इस रोग की वजह से आदमी के जीवन में जो परेशानियां खड़ी होती हैंस वो बहुत बड़ी है. एक ऐसा ही मामला दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से सामने आया है.


पूरा मामला 16 दिसंबर का है. दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद युवक भूल गया कि उसे जाना कहां है. इसी उधेड़बुन में 40 घंटे तक युवक यही सोचता रहा कि जाना कहां है, लेकिन उसे कुछ याद नहीं आ पाया. दरअसल युवक को मिजोरम के अइजोल जाना था, लेकिन जब उसकी फ्लाइट जाने ही वाली थी, तो उससे पहले वो युवक भूल गया कि जाना कहां है. इसके बाद वो युवक टी-3 के अंदर बोर्डिंग गेट के पास ही बैठा रहा और सोचते-सोचते 40 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया. इस दौरान उसका मोबाइल भी बंद हो गया. युवक जब घर नहीं पहुंचा तो उसके माता-पिता को टेंशन होने लगी और आखिर वो दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गए.


युवक के माता-पिता ने अधिकारियों को बताई ये बात
युवक के माता-पिता ने सीआईएसएफ अधिकारियों को बताया गया कि उनका बेटा एक ऐसी बीमारी से जूझ रहा है, जिसमें वो कई बार चीजें भूल भी जाता है कि उसे करना क्या है. इसके बाद सीआईएसएफ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया और युवक टी-3 के अंदर बोर्डिंग गेट के पास 40 घंटे से बैठा हुआ था, जहां से मिजोरम की फ्लाइट जानी थी. इसके बाद सीआईएसएफ अधिकारियों ने युवक को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया और वो उसे लेकर वहां से रवाना हो गए.


यह भी पढ़ें- Delhi Dengue Update: दिल्ली में बढ़ रहा है डेंगू का खतरा, सितंबर से नवंबर के बीच राजधानी में 5 लोगों की हुई मौत