नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मोदी मिल फ्लाईओवर पर चल रहे मरम्मत कामों को देखते हुए लोगों से इस फ्लाईओवर का कम इस्तेमाल करने की सलाह दी है. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि फ्लाईओवर पर रिपेयरिंग का काम अगले 45 दिनों तक चलेगा.
हालांकि, फ्लाईओवर के एक हिस्से को लोगों की आवाजाही के लिए चालू रखा जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस रूट पर आवागमन करने वालों से अन्य रूट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है ताकि लोग अनावश्यक जाम में न फंसे.
ट्रैफिक पुलिस का बयान
ट्रैफिक पुलिस ने अपने बयान में कहा, "मोदी मिल फ्लाईओवर के रिपेयरिंग का कार्य 22 फरवरी से जारी है. यह काम अगले 45 दिनों तक चलेगा. इस दौरान फ्लाईओवर के आधे हिस्से से ही ट्रैफिक का संचालन होगा. ऐसे में इस फ्लाईओवर से गुजरने वालों को ये सलाह दी जाती है कि वह दूसरे रूट का इस्तेमाल करे."
इन इलाकों को जोड़ता है ये फ्लाईओवर
आपको बता दें कि मोदी मिल फ्लाईओवर कालकाजी मंदिर, सुखदेव विहार, सीआरआरआई, बदरपुर और इसके आसपास के इलाकों को जोड़ता है. अब इस इलाके में इस फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य शुरू होने से इन इलाकों के लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, विभाग की कोशिश है कि जल्द से जल्द मरम्मत कार्य को पूरा कर लिया जाए जिससे आवागमन करने वाले यात्रियों को अधिक तकलीफों का सामना नहीं करना पड़े.
यह भी पढ़ें-
Delhi News: दिल्ली सरकार भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आज से मेगा स्टेज शो की करेगी शुरुआत