Delhi News: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जारी किया नया लेटर, लिखा- 'सत्येंद्र जैन की विधानसभा में सभी सीटें हारी AAP'
Sukesh Chandrasekhar News: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने AAP सरकार पर हमला करते हुए अपने लेटर में दावा किया कि उसने पहले लिखे पत्र किसी के दवाब में आकर नहीं लिखे थे, उसने सभी पत्र अपनी मर्जी से लिखे थे.
![Delhi News: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जारी किया नया लेटर, लिखा- 'सत्येंद्र जैन की विधानसभा में सभी सीटें हारी AAP' Delhi News Money Laundering Case Accused Sukesh Chandrasekhar Another letter on MCD Election Delhi News: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जारी किया नया लेटर, लिखा- 'सत्येंद्र जैन की विधानसभा में सभी सीटें हारी AAP'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/5c1a621647a4be8c7edae6efabcd214b1671366480388487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sukesh Chandrasekhar Letter: दिल्ली की तिहाड़ जेल में ठगी के आरोप में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक नया पत्र जारी किया है. ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने नए पत्र में दावा किया है कि उसके उपर अरविंद केजरीवाल की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है कि वह यह कह दे कि उसने जो पत्र लिखे थे वह बीजेपी के दबाव में आकर लिखे थे. हालांकि सुकेश ने अपने इस नए पत्र में दावा किया है कि उसने पहले लिखे पत्र किसी के दवाब में आकर नहीं लिखे थे, उसने सभी पत्र अपनी मर्जी से लिखे थे.
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर में फिर से आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर हमला बोला. उसने अपने लेटर में दावा किया कि सीएम अरविंद केजरीवाल के गुर्गों ने धमकी और ऑफर भेजकर उस पर और उसके परिवार पर दबाव डाला है. सुकेश ने अपने इस लेटर में आप के चुनाव में अधिक सीटें जीतने के दावे का मजाक उड़ाया कि वे एमसीडी और गुजरात चुनावों में 200 से अधिक सीटें जीतेंगे. इसके साथ ही सुकेश ने दावा किया कि उसकी चिट्ठियों के सामने आने के बाद एमसीडी चुनाव पर काफी असर पड़ा. आप एमसीडी चुनाव में सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र में सभी वार्डों में चुनाव हार गई.
जेल से बाहर आने के बाद बीजेपी में शामिल होगा सुकेश- AAP
हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना द्वारा गठित समिति को दिए अपने बयान में जेल में सुरक्षा और राज्यसभा सीट पाने के एवज में AAP के नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन को पैसे देने के अपने आरोप को दोहराया है. हालांकि इस मामले पर आप या दिल्ली सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. इससे आप ने चंद्रशेखर के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह बीजेपी प्रवक्ता की तरह बोल रहा है और जेल से बाहर आने के बाद वह पार्टी में शामिल हो जाएगा.
Delhi News: फोन पर आया मैसेज- 'शाम तक कट जाएगी आपके घर की बिजली', फिर खाते से उड़ गए 85 हजार रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)