Delhi Crime News: दिल्ली (Delhi) में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) की इनामी लॉटरी के तौर पर 25 लाख रुपये देने का झांसा देकर 100 से अधिक लोगों के साथ ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस (Police) ने मंगलवार (31 मई) को यह जानकारी दी.


उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान बिहार (Bihar) के भोजपुर जिले के निवासी प्रणव कुमार मिश्रा (23) और झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह जिले में रहने वाले गौतम प्रसाद यादव (29) के रूप में हुई है.


पुलिस ने कहा कि दोनों पहले हरियाणा (Haryana) में एक ऐसे ही मामले में संलिप्त थे. दिल्ली आने के बाद उन्होंने वजीराबाद इलाके से इसी प्रकार काम करना शुरू किया और बीते नौ महीने में 100 से अधिक लोगों को ठगा.


पुलिस के अनुसार वजीरपुर के निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि चार मार्च को उसकी पत्नी के पास एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप पर एक संदेश आया, जिसके साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी थी, जिसमें कहा गया था कि उनके मोबाइल फोन को 25 लाख रुपये के केबीसी लॉटरी पुरस्कार के लिए चुना गया है.


यह भी पढ़ें: Satyendra Jain Arrested: अपनी सफाई में बोले सीएम केजरीवाल, 'भ्रष्टाचार को गद्दारी मानते हैं सर कटा सकते हैं लेकिन रिश्वतखोरी नहीं करेंगे'


टैक्स वसूली के नाम पर मांगी खाते की जानकारी और रुपये


महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उससे खाता नंबर, आधार नंबर और एक पासपोर्ट साइज फोटो भेजने के लिए कहा. अगले दिन, आरोपी ने उसे फोन किया और सरकारी कर के रूप में 10,200 रुपये और 2,000 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा ताकि वह लॉटरी की राशि प्राप्त कर सके.


शिकायत के अनुसार, महिला ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) खाते में 12,200 रुपये हस्तांतरित कर दिये. इसके बाद, आरोपी ने फिर से उससे कुछ सरकारी करों की मंजूरी के लिए 25,000 रुपये हस्तांतरित करने के लिए कहा. तब महिला को महसूस हुआ कि उसे ठग लिया गया है.


पुलिस ने कहा कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी (Usha Rangnani) ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की और आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.’’


यह भी पढ़ें: Delhi News: यूरोपियन स्टैंडर्ड से डिजाइन हो रही सड़कों का सीएम केजरीवाल ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया ये निर्देश