Delhi News: दिल्ली नगर निगम ने की जनसुनवाई अभियान की शुरुआत, आम आदमी को इस तरह मिलेगा इसका लाभ
Delhi Municipal Corporation News: जनसुनवाई के दौरान न केवल आम जनता की समस्याओं को हल किया जाएगा, बल्कि निगम के कर्मचारियों के मसले भी सुलझाए जाएंगे.
Delhi Latest News: दिल्ली (Delhi) नगर निगम की ओर से नागरिकों और कर्मचारियों की अलग-अलग समस्याओं और मसलों को लेकर एक जनसुनवाई अभियान (Public Hearing) की शुरुआत की गई है. हर सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक दिल्ली नगर निगम के अलग-अलग कार्यालयों में जनसुनवाई कार्यक्रम चलाया जाएगा. निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने सभी क्षेत्रीय उपायुक्त और अतिरिक्त मुख्य आयुक्त, सहायक आयुक्त पटपड़गंज (पूर्ववर्ती पूर्वी दिल्ली नगर निगम) को अपने कार्यालयों में प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक जनसुनवाई करने के निर्देश दिए हैं.
इन जन सुनवाई के दौरान न केवल आम जनता की समस्याओं और मसलों का निवारण किया जाएगा, बल्कि निगम के कर्मचारियों की भी अपनी समस्याओं और परेशानियों के निवारण हेतु सुनवाई की जाएगी. दिल्ली नगर निगम की ओर से इस जनसुनवाई अभियान को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस अभियान को लेकर जानकारी पहुंचे और लोग अपनी समस्या को लेकर सीधे तौर पर दिल्ली नगर निगम से संपर्क कर सकें. इसके अलावा निगम की 311 ऐप के माध्यम से भी नागरिक अपनी शिकायतें निगम तक पहुंचा सकते हैं. इसके साथ ही टेलिफोन नंबर और ईमेल के माध्यम से भी शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं जिसके लिए केंद्रीय कृषि हेल्पलाइन नंबर 155305 भी जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- Delhi Heatwave: दिल्ली में नहीं थम रहा गर्मी का सितम, इन इलाकों में पारा 47 डिग्री के पार, जानिए नया अपडेट
दिल्ली नगर निगम की ओर से इस जनसुनवाई अभियान को ऐतिहासिक करार दिया गया है क्योंकि इस तरीके का जनसुनवाई अभियान पहले नहीं चलाया गया है, जिसमें नागरिक सीधे तौर पर निगम के अलग-अलग कार्यालयों में आकर रोजाना अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं और जिस पर तुरंत सुनवाई के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Delhi News: इन गर्मियों की छुट्टियों में थाईलैंड घूमने का सुनहरा मौका, IRCTC लेकर आया ये शानदार टूर पैकेज