Narela Boy Died In Lift: राजधानी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके स्थित एक फैक्ट्री में कल बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया जिसे सुन आपकी भी आंखों से आंसू छलक जाएमगे. दरअसल एक 15 वर्षीय किशोर अपनी मां के साथ फैक्ट्री आया था, मां अंदर काम कर रही थी और किशोर दूसरी मंजिल पर लिफ्ट के पास कुछ काम कर रहा था तभी अचानक नीचे से किसी ने लिफ्ट ऑन कर दिया जिसमें किशोर फंस गया. जब तक लिफ्ट को बंद किया गया किशोर के शरीर के कई टुकड़े हो चुके थे.
फैक्ट्री की इस लिफ्ट से निर्माण सामग्री को एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर पहुंचाया जाता था. इस हादसे में मृत किशोर की पहचान आलोक के रूप में हुई है. मृतक किशोर अपने परिवार के साथ मेट्रो विहार इलाके में रहता था. पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंची और शव को लिफ्ट से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
PCR कॉल से मिली सूचना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर 3 बजे पीसीआर कॉल से एक किशोर के लिफ्ट में फंसने की सूचना मिली थी. जिस पर तुरंत ही पुलिस टीम नरेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कूलर की फैक्ट्री में पहुंची, जहां पुलिस ने देखा कि लिफ्ट में फंसने की वजह से उसकी मौत हो गई है और उसके शरीर का कुछ हिस्सा कट कर अलग भी हो गया है. घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, जिस पर काबू पाते हुए पुलिस ने शव को लिफ्ट से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने दर्ज किया गैर-इरादतन हत्या का मामला
बताया जा रहा है कि किशोर के पिता गुरुग्राम में एक फैक्ट्री में काम करते हैं, जबकि उसकी मां इसी फैक्ट्री में कूलर का फ्रेम बनाने का काम करती है. घटना के समय किशोर अपनी मां के साथ दूसरी मंजिल पर था और लिफ्ट के पास कुछ काम कर रहा था. तभी किसी ने नीचे से लिफ्ट चला दी, जिसमें फंसने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और फैक्ट्री ओनर से किशोर के वहां काम करने के बारे पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है.