Delhi News: सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनदेखी करना NBCC को पड़ा महंगा, लगा इतने करोड़ का जुर्माना
दिल्ली में सभी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई है. बावजूद इसके नेताजी सुभाष नगर में यह कंस्ट्रक्शन साइट चल रही थी जिसे सील कर दिया गया है और एनबीसीसी पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
Delhi News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर दिल्ली सरकार सख्त हो गई है. इसी कड़ी में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नेताजी सुभाष नगर में एनबीसीसी इंडिया कंस्ट्रक्शन साइट को सील करने का आदेश दिया है, इसके साथ ही मंत्री ने प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने पर एनबीसीसी पर एक करोड़ का जुर्माना भी लगाया है.
पर्यावरण मंत्री ने बुलाई आपात बैठक
दरअसल दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी. इस बैठक में दिल्ली यातायात पुलिस विभाग पर्यावरण विभाग परिवहन विभाग दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और एनबीसीसी इंडिया के अधिकारी शामिल थे. इस आपात बैठक को बुलाने की मुख्य वजह दिल्ली में कुछ जगह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनदेखी थी.
लगाया एक करोड़ का जुर्माना
वहीं इस मामले में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एबीपी को बताया कि फिलहाल दिल्ली में सभी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई है. इसके बाद भी नेताजी सुभाष नगर में यह कंस्ट्रक्शन साइट चल रही थी जिसके बाद इस साइट को सील कर दिया गया है और एनबीसीसी पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
क्या है सुप्रीम कोर्ट का आदेश
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर के महीने में दिल्ली और एनसीआर में कंस्ट्रक्शन के गतिविधियों पर रोक लगा दी थी. बाद में दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर बैन लगा दिया था. सिर्फ उन्हीं ट्रक को दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा था जो या तो सीएनजी से चलते हो या जो इलेक्ट्रिक ट्रक हों या फिर उनको ही आने की इजाजत थी जो जरूरी सामान लेकर आते हैं.
ये भी पढ़ें