Delhi News: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने अपने एरिया में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान शनिवार 11 जून से शुरू कर दिया गया है. यह अभियान आने वाले 2 हफ्तों तक चलेगा. इस अभियान को लेकर एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया की इस अभियान में एनडीएमसी के 5000 क्षेत्रीय कर्मचारी भाग ले रहे हैं. पहले दिन इस अभियान की शुरुआत दिल्ली के सबसे बड़े बाजारों में से एक सरोजनी नगर मार्केट से की गयी.
सरोजनी नगर से हुई विशेष सफाई अभियान की शुरूआत
इस विशेष सफाई अभियान में NDMC के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भल्ला उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय समेत तमाम एनडीएमसी कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे, इसके साथ ही सरोजनी नगर मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी इस अभियान में शामिल हुए और सभी ने मिलकर मार्केट में जहां जहां गंदगी थी, वहां पर सफाई अभियान चलाया इस दौरान एनडीएमसी के अधिकारियों के हाथ में झाड़ू भी नजर आए और वह खुद झाड़ू लगाते हुए दिखे.
एनडीएमसी के अधिकारी और मार्केट एसोसिएशन ने खुद कूड़ा उठाया और कूड़ेदान में डाला, जिससे कि मार्केट में मौजूद दुकानदारों और खरीदारी के लिए आये, लोगों में सफाई को लेकर जागरूकता बढ़े.
सफाई अभियान 2022 के लिए रखा यह लक्ष्य
सफाई अभियान के मौके पर एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि मार्केट में सफाई का जिम्मा केवल सफाई कर्मचारियों या NDMC का नहीं है. बल्कि बाजार में मौजूद हर एक व्यापारी संघ, आवासीय कल्याण संघ और यहां खरीदारी करने आने वाले लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह बाजार में कूड़ा करकट ना फैलाएं. जो कूड़ेदान बने हुए हैं वहीं पर कूड़ा डालें दुकानदार और व्यापारी भी बाजार में आने वाले खरीदारों के लिए साफ सफाई रखें. अपनी दुकानों के सामने सफाई रखें जिससे कि बाजार की सुंदरता भी बड़े और लोगों को समस्या भी ना हो.
एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में सफाई अभियान की शुरुआत की थी. जिसके अंतर्गत देश के हर एक कोने कोने तक इस अभियान को पहुंचाया गया और हम यह सुनिश्चित करें कि हमारे आसपास की जगह हैं.
जिसमें सड़कें, पार्क, गलियां, साफ-सुथरी हो, और ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़े. इसके लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाई जाए. इसी कड़ी में एनडीएमसी भी लगातार यह अभियान चलाती आयी है. लोगों को जागरूक करते आ रहे हैं और हमारी यह कोशिश है कि आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में एनडीएमसी 7 स्टार रेटिंग हासिल करें. इसी कड़ी में एनडीएमसी ने अपने अभियान को तेज कर दिया है और अपने हर एक एरिया में आने वाले 2 हफ्ते तक यह अभियान चलाया जा रहा है. एनडीएमसी के बाजार, सड़कें,रिहायशी इलाकें आदि जगहों पर साफ सफाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: