Delhi News: प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में NIA का ऐलान, पीएफआई के सदस्यों की सूचना देने पर मिलेगा 5 लाख का इनाम
Praveen Nettaru Murder Case: बेल्लारे में हुई बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में अभी 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हत्या के बाद से फरार चल रहे PFI के सदस्यों के खिलाफ NIA ने इनाम की घोषणा की.
Delhi News: कर्नाटक में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू (Praveen Nettaru) हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2 वांटेड आरोपियों (Wanted Accused) पर 5-5 लाख रूपए का इनाम घोषित किया है. जिन आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है, वो प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (PFI) के सदस्य भी हैं. एनआईए ने आरोपियों की तस्वीरें भी जारी की हैं.
NIA ने प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड के आरोपियों पर रखा 5-5 लाख का इनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि कोडाजे मोहम्मद शरीफ और मसूद की जानकारी देने वाले को 5-5 लाख रुपये कैश इनाम दिया जाएगा. दोनों ही वांटेड आरोपी दक्षिण कन्नड़ जिले के रहने वाले हैं और हत्या के बाद से ये दोनों फरार हैं. एनआईए ने कहा है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. साल 2022 की 26 जुलाई की रात को दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे में पोल्ट्री की एक दुकान के सामने उसके मालिक प्रवीण नेट्टारू को बाइक सवार अज्ञात हमलवारों ने मौत के घाट उतार दिया था. वारदात के समय प्रवीण नेट्टारू अपने घर जा रहा था.
अब तक 10 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस हत्याकांड के बाद राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे. वहीं इस मामले में 10 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक हो चुकी है. हत्या के बाद राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रवीण नेट्टारू के परिवार से मुलाकात कर उन्हें में 25 लाख रुपये का चेक जारी किया था. मामले की जांच में सामने आया था कि हलाल मीट के खिलाफ अभियान शुरू करने के लिए प्रवीण को निशाना बनाया गया था. वही आपको बता दें कि एनआईए ने नवंबर 2022 में भी चार संदिग्ध, बेल्लारे के एस मोहम्मद मुस्तफा, कोडागु जिले के मडिकेरी के एमएच तुफैल, कल्लुमुत्लुमाने के एमआर उमर फारूक और बेल्लारे के अबूबकर सिद्दीक पर 14 लाख रुपये इनाम की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें: Delhi News: PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को दिया नियुक्त पत्र, खड़गे ने बताया ‘ऊंट के मुंह में जीरा’