Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बना हुआ आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन बहुत जल्दी ही दिल्ली के व्यस्त मेट्रो स्टेशन की लिस्ट में आने वाला है क्योंकि आरके आश्रम अब डीएमआरसी का पांचवा इंटरचेंज स्टेशन बनेगा. दरअसल जनकपुरी से आरके आश्रम के बीच 29.3 किलोमीटर का एक कॉरिडोर बनने जा रहा है, और यह बोटैनिकल गार्डन से जनकपुरी का एक्सटेंशन है, जिसमे 22 स्टेशन होंगे, डीएमआरसी ने इसकी शुरुआत अपने चौथे चरण में 2019 में की थी.


आरके आश्रम पर बनेगा अंडरग्राउंड स्टेशन
डीएमआरसी के मुताबिक यह नया अंडरग्राउंड स्टेशन एलिवेटेड स्टेशन के बगल में होगा, और यह 17 मीटर गहरा होगा, अगर इसकी लंबाई की बात करे तो वह 225 मीटर होगी, डीएमआरसी के मुताबिक इसका काम एक कंपनी को दे दिया गया है और तेज़ी से काम किया जा रहा है.


चुनौती भरा है यह अंडरग्राउंड स्टेशन
आरके आश्रम के पास इस अंडरग्राउंड स्टेशन को बनाने का काम तेजी से चल रहा है लेकिन यह काम इंजीनियर्स के लिए थोड़ा मुश्किल है क्योंकि यह कॉरिडोर एक भीड़भाड़ वाले हिस्से में बनाया जा रहा है, इसमें घंटा घर और सदर बाजार जैसे हिस्से पड़ते है


आरके आश्रम कैसे जोड़ेगा दिल्ली
आरके आश्रम के इस कॉरिडोर से सेंट्रल दिल्ली में रहने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा, क्योंकि सेंट्रल दिल्ली से उत्तरी दिल्ली के लिए रास्ता आसान और छोटा हो जाएगा, इस इंटरचेंज के जरिए नबी करीम, सदर बाजार, घंटा घर पहाड़गंज के आस पास रह रहे लोगों को फायदा होगा.


ट्रैफिक की समस्या का होगा समाधान
पांचवे इंटरचेंज के अलावा इस कॉरिडोर के  दूसरे और चौथे स्टेशन पर इंटरचेंज बनाया जाएगा, जिसकी वजह से  नबी कर्मी और इंद्रलोक इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर की कनेक्टिविटी होगी.  इसको वजह से सेंट्रल दिल्ली का सीधा नोएडा से कनेक्शन बढ़ेगा और साथ में पश्चिमी दिल्ली से भी कनेक्शन बढ़ जाएगा और भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाम से लोगों को राहत मिलेगी.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास मई तक हो सकता है पूरा, अब तक 418.7 करोड़ रुपये हुए खर्च


Delhi Dengue Case: दिल्ली में फिर शुरू हुआ डेंगू का कहर, अब तक 48 मामले आए सामने