Delhi Covid Hospitals To Give OPD Services: दिल्ली (Delhi) के निवासियों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने फैसला किया है कि खास कोविड के लिए बन रहे अस्पतालों में अब सामान्य चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. यहां ओपीडी से लेकर अन्य सेवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी. पिछले दिनों हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ हुई बैठक में सरकार ने इस फैसले पर मुहर लगाई है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए (DDMA) ने भी इसे हरी झंडी दे दी है.


कोविड मरीजों के लिए बन रहे हैं खास अस्पताल –
बता दें कि दिल्ली में खास कोविड पेशेंट्स के लिए कुल 11 अस्पताल बन रहे हैं. इन अस्पतालों में 10 हजार से अधिक बेड की व्यवस्था है. हालांकि अब दिल्ली में कोविड के हालात काबू हैं संक्रमण दर एक फीसदी से भी कम है. ऐसे में इन कोविड अस्पतालों को केवल कोविड के पेशेंट्स के लिए नहीं रोका जाएगा, यहां सामान्य चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध करायी जाएंगी.


महामारी के दौरान शुरू हुआ था काम –
दिल्ली में जब कोविड महामारी चरम पर थी उस समय कोविड पेशेंट्स के इलाज के लिए इन अस्पतालों को बनाने का काम शुरू हुआ था. इनमें से सात आईसीयू बेड वाले अस्पताल और चार नए अस्पताल बनाने का काम शुरू किया गया था. इन अस्पतालों को बनाने की वजह दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों की रोकथाम था.


कम हो सकती है बेड की संख्या –
जब ये अस्पताल खास कोविड मरीजों के लिए बन रहे थे तब बेडों की संख्या अधिक थी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक अब बेडों की संख्या सामान्य मरीजों के हिसाब से कम की जा सकती है. पहले 11 अस्पतालों में कुल 10 हजार 73 बेड तैयार होने थे. इसमें सात अस्पतालों में 6836 आईसीयू बेड जबकि चार अस्पतालों में 3237 सामान्य ऑक्सीजन बेड बनने थे. हालांकि अब जब इन अस्पतालों को सामान्य चिकित्सा सेवाओं के लिए खोला जा रहा है तो बेडों की संख्या कम की जा सकती है.


ये भी पढ़ें:


Delhi News: संजय गांधी नगर बनेगा परिवहन और लॉजिस्टक हब, MCD ने जारी किया 70 पार्किंग स्थलों के लिए ई-टेंडर