दिल्ली में बन रहा है 'कुत्तों' का श्मशान गृह, इतना शुल्क देकर जानवरों का होगा अंतिम संस्कार
Delhi News: साउथ एमसीडी की ओर से दिल्ली के द्वारका सेक्टर 29 में क्रिमिनेशन ग्राउंड तैयार हो रहा है. 700 स्क्वायर मीटर में बन रहे ग्राउंड में पालतू और आवारा पशुओं का अंतिम संस्कार किया जा सकेगा.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में अब सभी छोटे आकार वाले जानवरों का अंतिम संस्कार विधिवत तरीके से किया जा सकेगा. दरअसल साउथ एमसीडी की ओर से दिल्ली के द्वारका सेक्टर 29 में क्रिमिनेशन ग्राउंड तैयार किया जा रहा है. 700 स्क्वायर मीटर में बन रहे इस क्रिमिनेशन ग्राउंड में दो फ्यूनरल स्पेस होंगे जहां पालतू और आवारा दोनों तरह के पशुओं का अंतिम संस्कार किया जा सकेगा.
पशुओं के अंतिम संस्कार के लिए क्रिमिनेशन ग्राउंड हो रहा तैयार
साउथ एमसीडी में वेटनरी सर्विसेज के डायरेक्टर रविंद्र शर्मा ने एबीपी न्यूज को बताया द्वारका में तैयार किए जा रहे क्रिमिनेशन ग्राउंड में कुत्ते, बिल्ली, बकरी, सूअर, भेड़, बंदर आदि सभी छोटे आकार वाले जानवरों का अंतिम संस्कार किया जा सकेगा. इसके साथ ही ये क्रिमिनेशन ग्राउंड सीएनजी बेस्ड होगा. इसमें दो फ्यूनरल की जगह होंगी जिसमें एक जगह पर पालतू जानवरों का और दूसरी जगह पर आवारा पशुओं का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अगले साल मार्च के महीने तक बनकर तैयार होने की है उम्मीद
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 30 किलो वजन वाले जानवरों के क्रिमिनेशन के लिए 2000 का शुल्क होगा. इसके अलावा 30 किलो से ज्यादा वजन वाले पशुओं के लिए 3000 का शुल्क लिया जाएगा. शर्मा ने बताया कि साउथ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले सभी स्ट्रे डॉग का अंतिम संस्कार इस क्रिमिनेशन ग्राउंड में बिना किसी शुल्क के किया जा सकेगा. हालांकि दूसरे इलाकों से स्ट्रे डॉग के अंतिम संस्कार के लिए 500 का शुल्क होगा. वेटनरी सर्विसेज के डायरेक्टर ने जानकारी दी कि कि अगले साल मार्च के महीने तक यह क्रिमिनेशन ग्राउंड बनकर तैयार हो जाएगा.
Katrina Vicky Wedding: कैटरीना और विक्की कौशल के खिलाफ शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला
मुंबई में दो और लोग Omicron वेरिएंट से हुए संक्रमित, महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 10 हुई