Delhi News: माधवपुरम के नाम से जाना जाएगा अब दिल्ली का मोहम्मदपुर गांव, बीजेपी ने बदला नाम
स्थानीय बीजेपी निगम पार्षद भगत सिंह टोकस की ओर से एसडीएमसी में यह प्रस्ताव रखा गया था कि गांव का नाम मोहम्मद पुर से बदलकर माधवपुरम कर दिया जाए, क्योंकि गांव में हिंदुओं की संख्या ज्यादा है.
Delhi Mohammadpur Village Name Changed: दिल्ली के मोहम्मदपुर गांव का नाम अब माधवपुरम हो गया है. दरअसल हाल ही में दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से गांव के नाम को बदले जाने का प्रस्ताव निगम में पास कर दिया गया था, जिसके बाद बुधवार दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने गांव में पहुंचकर मोहम्मदपुर की जगह माधवपुर नाम किए जाने की प्रक्रिया को पूरा किया. इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ एसडीएमसी मेयर मुकेश सूर्यान, गांव के सरपंच और कई स्थानीय लोग मौजूद रहे.
माधवपुरम के नाम से जाना जाएगा गांव
इसके साथ ही अब मोहम्मदपुर गांव में प्रवेश करने पर आपको प्रवेश द्वार पर एक बोर्ड नजर आएगा, जिसमें लिखा है कि माधवपुरम गांव में आपका हार्दिक स्वागत है.
इससे पहले गांव के एंट्री गेट पर मोहम्मदपुर गांव के नाम का एक बोर्ड लगा हुआ था लेकिन अब इसे बदलकर माधवपुर गांव कर दिया गया है, जिसके बाद अब मोहम्मदपुर गांव माधवपुर गांव के नाम से जाना जाएगा. नाम बदले जाने को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी गुलामी का कोई प्रतीक, चिन्ह हमारा हिस्सा हो, ये कोई भी दिल्लीवासी नहीं चाहता.
पार्षद ने रखा था प्रस्ताव
बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस के पास यह गांव स्थित है, जिसका नाम बदले जाने की प्रक्रिया दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से पहले ही की जा चुकी है. दरअसल स्थानीय बीजेपी निगम पार्षद भगत सिंह टोकस की ओर से एसडीएमसी में यह प्रस्ताव रखा गया था कि गांव का नाम मोहम्मद पुर से बदलकर माधवपुरम कर दिया जाए, क्योंकि गांव में हिंदुओं की संख्या ज्यादा है, इसीलिए गांव का नाम बदल दिया जाना चाहिए. इस प्रस्ताव को दक्षिण दिल्ली नगर निगम की जोनल कमेटी की बैठक में पास कर दिया गया, जिसके बाद बुधवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और SDMC मेयर मुकेश सूर्यान गांव में पहुंचे और नाम बदलने की प्रक्रिया को पूरा करवाया.
ये भी पढ़ें
BJP कर रही है 40 गांवों के नाम बदलने की तैयारी, नगर निगम भेजेगा दिल्ली सरकार को प्रस्ताव