Delhi News: दिल्लीवासियों को अब गाड़ी खरीदने के बाद आरसी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही इसके लिए आरटीओ के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे. दरअसल दिल्ली सरकार ने नई व्यवस्था की शुरुआत की है, जिसके तहत अब वाहन मालिकों को गाड़ी खरीदने के तुरंत बाद ही शोरूम से गाड़ी की आरसी मिल जाएगी. अरविंद केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज इस  आरसी प्रिटिंग व्यवस्था का जायजा लिया. 


मार्च में शुरू हुआ था प्रोजेक्ट
दरअसल इस साल मार्च में दिल्ली सरकार ने वाहन डीलरों द्वारा आरसी प्रिटिंग का प्रोजेक्ट शुरू किया था. सरकार के मुताबिक इसके तहत अब तक करीब 1.44 लाख आरसी पहले ही जारी की जा चुकी हैं. पहली आरसी 17 मार्च को सौंपी गई थी.
 
तुरंत मिलेगी आरसी
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भीकाजी कामा प्लेस स्थित एक वाहन डीलर के शोरूम में आरसी प्रिटिंग सुविधा के निरीक्षण के दौरान कहा, "हमनें जनसेवा मुहैया कराने की प्रक्रिया को जिस तरह सरल बनाया है, वैसा किसी राज्य ने नहीं किया है. जिस काम को करने में पहले एक महीने से अधिक का समय लगता था, वह अब तुरंत हो जाएगा."



नहीं देना होगा एक्सट्रा चार्ज
उन्होंने बताया कि इस काम के लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा. बयान में बताया किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस सेवा को जल्द ही लोगों को समर्पित करेंगे. इसमें बताया गया कि आरसी के लिए नए क्यूआर कोड-आधारित स्मार्ट कार्ड में मालिक का नाम सामने की तरफ छपा होगा, जबकि माइक्रोचिप और क्यूआर कोड कार्ड के पीछे एंबेड किया जाएगा. यह वाहन डेटाबेस के साथ स्मार्ट कार्ड से किसी की जानकारी को जोड़ने और मान्य करने के लिए एकीकरण को सक्षम करेगा. दिल्ली में 263 डीलर्स आरसी प्रिटिंग की सुविधा मुहैया करा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


दिल्ली-काठमांडू बस सेवा कल से फिर होगी शुरू, कोरोना संक्रमण की वजह से बंद थी सर्विस


Ayodhya News: कल अयोध्या आएंगे 11 बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, सीएम योगी करेंगे अगुवानी