Delhi News: अब बेफिक्र होकर घर से बाहर जा सकेंगे आप, अब बंद घरों की इस तकनीक से निगरानी करेगी पुलिस
Delhi में रहने वाले अब अपने घर को बंद कर बेफिक्र होकर कहीं भी घूमने जा सकते हैं. दरअसल अब दिल्ली पुलिस लोगों के बंद घर की निगरानी करेगी.
![Delhi News: अब बेफिक्र होकर घर से बाहर जा सकेंगे आप, अब बंद घरों की इस तकनीक से निगरानी करेगी पुलिस Delhi News now the Delhi police will monitor the closed houses with this technique Delhi News: अब बेफिक्र होकर घर से बाहर जा सकेंगे आप, अब बंद घरों की इस तकनीक से निगरानी करेगी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/0932005d791272dd67656d9f4c87d522_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Police News: हम से कई ऐसे लोग हैं जा बाहर घूमने इसलिए नहीं जा पाते हैं क्योंकि उन्हें अपने घर की चिंता रहती है. उन्हें इस बात की चिंता रहती है कि उनकी घर की सुरक्षा कौन करेगा. अब इस चिंता का समाधान बहुत जल्द होने जा रहा है. दरअसल दिल्ली में लोगों को यह सुविधा वहां की पुलिस देने जा रही है. दिल्ली में बढ़ती चोरी की घटना को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अब एक नई तकनीक ई डिवाइस के जरिए घर पर नजर रखेगी.
ई-डिवाइस से रखी जाएगी नजर
दिल्ली में बढ़ती चोरी की घटना को देखते हुए दिल्ली पुलिस एक नई तकनीक पर काम कर रही है. इस तकनीक के जरिए एक खास डिवाइस और एप पर काम किया जा रहा है. पुलिस द्वारा बनाए जा रहे यह तकनीक ऐसे लोगों को दिया जाएगा जो घर से बाहर जा रहे हैं या किसी कारण से घर खुछ समय तक बंद कर जाएंगे.
पुलिस द्वारा दिए गए इस डिवाइस को घर के अंदर लगा दिया जाएगा. इस डिवाइस को दिल्ली पुलिस संचालित करेगी. अगर घर बंद रहने पर कोई व्यक्ति घर में घुसने की कोशिश करेगी तो इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को मिल जाएगी. इस डिवाइस को सैटेलाइट के मदद से पुलिस के मास्टर कंट्रोल रूम से जोड़ने का भी प्लान है ताकि पुलिस कड़ी निगरानी रख सके.
डिवाइस के लिए करना होगा रजिस्टर
दिल्ली पुलिस द्वारा दी जा रही इस डिवाइस को पाने के लिए लोगों को दिल्ली पुलिस के पास रजिस्टर करना होगा. वहीं यह डिवाइस फ्री में लोगों को मिलेगी या शुल्क देना होगा अभी यह तय नहीं किया गया है. लेकिन रजिस्ट्रेशन के बाद लोग यह डिवाइस अपने घर में लगवा सकेंगे. पुलिस के इस पहल के बाद अब लोग बेफिक्र होकर घर को बंद करके जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)