Voter ID Card: दिल्ली में जिन लोगों ने अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाया है तो उनके लिए जरूरी खबर है. दरअसल, राजधानी दिल्ली में वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कराने का अभियान शुरू किया गया है. 1 अगस्त से वोटर आईडी को आधार से लिंक करवाने के अभियान की जिला स्तर पर शुरुआत हो गई है. कुछ जिलों में इसके लिए फॉर्म-6बी को भी लॉन्च कर दिया गया है. दक्षिणी-पश्चिमी जिले में सोमवार को इस मौके पर डीएम हेमंत कुमार, एसडीएम इलेक्शन अनुपमा चक्रवर्ती और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ. 


मौके पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
वहीं इस मौके पर जिले के अधिकारियों के साथ अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. जबकि दक्षिणी-पश्चिमी जिले के डीएम हेमंत कुमार ने कहा कि इस अभियान का मकसद मतदाता सूची में अपग्रेड करना है. ऐसा करने से एक मतदाता के दो जगहों पर वोट की समस्या का समाधान हो जाएगा.


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट अपडेट, जानें- दिल्ली से MP और राजस्थान तक तमाम राज्यों के प्रमुख शहरों में आज क्या है तेल का ताजा रेट


दो जगह वोट की समस्या होगी खत्म
बता दें कि चुनाव के समय कई बार ऐसा होता है कि एक ही शख्स का दो जगह वोट होते हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया पर असर पड़ता है. मान लीजिए काई शख्स उत्तर प्रदेश का वोटर है तो उसकी दिल्ली में भी वोट डालने की संभावना हो सकती है. ऐसे वोटरों ने निपटने के लिए ही वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कराने का अभियान शुरू किया गया है. ऐसा करने से एक मतदाता के दो जगहों पर वोट की समस्या खत्म हो जाएगी. 


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज दिन भर जारी रहेगी बादलों की लुका-छिपी, बारिश की भी है संभावना, जानें- मौसम का लेटेस्ट अपडेट