E-Vahan Charging Point at Home: दिल्ली सरकार राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (DDC) द्वारा डब्ल्यूआरआई इंडिया के सहयोग से रिहायशी इलाकों में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग को आसान बनाने के लिए 'आवासीय इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग गाइडबुक' लॉन्च की गयी है. इस मौके पर डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मीन शाह, महरौली विधायक नरेश यादव, डब्ल्यूआरआई इंडिया के कार्यकारी निदेशक (एकीकृत परिवहन) अमित भट्ट और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि मौजूद रहे.


गाइडबुक ईवी चार्जिंग के महत्व समझने में करेगी मदद
यह गाइडबुक लोगों को ईवी चार्जिंग के महत्व को समझने में मदद करेगी, इसके अलावा लोगों और आरडब्ल्यूए सोसाइटियों के पार्किंग क्षेत्र में ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने की जानकारी मिलेगी. साथ ही कुछ सामान्य समस्याओं (जैसे स्थान की कमी, पूंजी निवेश, बिजली भार प्रबंधन आदि) से जुड़ीं दिक्कतों को दूर करने में मदद मिलेगी. इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर दिल्ली सरकार स्विच दिल्ली अभियान चला रही है, जिसके तहत, सरकार ने नागरिकों के लिए ईवी चार्जिंग पॉइंट की स्थापना के लिए आवेदन करने और बिना किसी परेशानी के अपने घरों में आराम से सब्सिडी प्राप्त करने के लिए सिंगल विंडो सुविधा विकसित की है. सब्सिडी के साथ, कोई भी व्यक्ति 3.3 केवी एलईवीएसी चार्जर 2500 में खरीद सकता है, जो कि मौजूदा बाजार मूल्य 8500 रूपये से काफी कम है.


ईवी को दिया जा रहा है बढ़ावा
इस गाइडबुक के माध्यम से दिल्ली सरकार का उद्देश्य सभी आवासीय सोसायटियों (पुराने क्षेत्रों, नियोजित कॉलोनियों, डीडीए फ्लैट्स, सहकारी समूह हाउसिंग सोसाइटीज़, सरकारी आवास समितियों आदि) को ईवी चार्जिंग को अपनाकर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है. कोई भी व्यक्ति अपने संबंधित डिस्कॉम के 'स्विच दिल्ली' वेबपेज के माध्यम से ईवी चार्जिंग कनेक्शन (यदि आवश्यक हो) के साथ 5 मिनट से भी कम समय में ईवी चार्जिंग पॉइंट इंस्टॉलेशन के लिए अनुरोध दे सकता है. सरकार ऐसे सभी ईवी कनेक्शनों के लिए प्रति यूनिट 4.5 रुपये की बिजली दर अनिवार्य की है, जो भारत में सबसे कम है. इस पहल के तहत, तीनों डिस्कॉम को पहले ही 100 से अधिक अनुरोध प्राप्त हो चुके हैं, और 19 ईवी चार्जिंग पॉइंट्स की स्थापना कर चुके है, जिसमें निजी और अर्ध-सार्वजनिक दोनों प्रकार के उपयोग शामिल हैं.


इस दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार की सिंगल-विंडो सुविधा के तहत वसंत कुंज के पॉकेट B एंड C में बनाए गए दो ईवी चार्जर का भी उद्घाटन किया. 


सीएम केजरीवाल के विजन को करना है पूरा
डीडीसी उपाध्यक्ष जस्मिन शाह ने कहा कि दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी बनाने के सीएम अरविंद केजरीवाल के विजन को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार ने ईवी को बढ़ावा देने और बड़े स्तर पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं, इस गाइडबुक को लॉन्च करके दिल्ली सरकार आरडब्ल्यूए और आवासीय क्षेत्रों को ईवी आंदोलन का एक अभिन्न अंग बनाने वाली भारत की पहली राज्य सरकार बन गयी है, पूरी दिल्ली में आरडब्ल्यूए ने ईवी क्रांति में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है, इससे दिल्ली की सभी कॉलोनियों में ईवी चार्जिंग पॉइंट बनाने में मदद मिलेगी.


डब्ल्यूआरआई इंडिया के कार्यकारी निदेशक (एकीकृत परिवहन) अमित भट्ट ने कहा कि अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार 80 प्रतिशत से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन घर पर चार्ज होते हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए होम चार्जिंग होना जरूरी है.


दिल्ली सरकार ने शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी बनाने के दृष्टिकोण के साथ अगस्त 2020 में दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की थी, जिसके तहत 2024 तक कुल पंजीकृत होने वाले वाहनों में 25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण का लक्ष्य तय किया है, इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देकर दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार करना है.


केजरीवाल सरकार ने ईवी को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें 100 या अधिक वाहनों की पार्किंग क्षमता वाले सभी आवासीय संस्थानों को ईवी चार्जिंग के लिए 5 फीसदी क्षेत्र आरक्षित करने का निर्देश दिया है. दिल्ली विकास प्राधिकरण के संशोधित यूनाइटेड बिल्डिंग बाय लॉज़ (2016) के अनुसार, इमारतों में कुल पार्किंग क्षमता का 20 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाना चाहिए.


आवासीय सोसायटियों के लिए दिल्ली सरकार पहले तीस हजार चार्जिंग पॉइंट के लिए 6,000 रुपये प्रति चार्जिंग पॉइंट तक चार्जिंग सब्सिडी देती है, ईवी चार्जिंग के लिए बिजली की विशेष ईवी टैरिफ दर तय की गई हैं. बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और टाटा पावर-डीडीएल के उपभोक्ता अपने घरों में ऑनलाइन सिंगल-विंडो पोर्टल के माध्यम से निजी ईवी चार्जिंग प्वाइंट स्थापित कर सकते हैं.


इन बड़े और बेहतर फैसलों के कारण दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, दिल्ली में सितंबर और नवंबर 2021 में वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का 9 फीसदी हिस्सा था, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.6% था.


यह भी पढ़ें:


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट, जानें- कब से कब तक होगी बारिश और आगे कैसा रहेगा मौसम


Delhi News: गर्मियों से पहले दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी, जल मंत्री Satyendar Jain ने पानी सप्लाई को लेकर कही ये बड़ी बात