एक्सप्लोरर
Advertisement
Delhi News: दिल्ली के पहाड़गंज में पुरानी इमारत गिरी, मलबे में दबने से तीन साल के बच्चे की मौत, 3 को किया गया रेस्क्यू
दिल्ली के पहाड़गंज में गुरुवार रात को एक इमारत अचानक गिर गई. वहीं मलबे से दमकल विभाग ने 4 लोगों को रेस्क्यू किया है जिनमें से एक 3 साल के बच्चे की मौत हो गई है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Building Collapsed in Delhi: दिल्ली में लगातार एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं. पिछले दिनों आगजनी की घटनाओं में कई जिंदगी स्वाहा हो गई तो अब पहाड़गंज में गुरुवार रात एक इमारत अचानक गिर गई. इमारत में कई लोगों के दबे होने की आशंका है फिलहाल दमकल विभाग की ओर से 4 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें की एक 3 साल के बच्चे की मौत हो गई है. इसके अलावा एक डेढ़ साल की बच्ची जरीना, 8 साल की अलीफा और उनके पिता मोहम्मद जहीर खान (52) को मलबे से बाहर निकाला गया है. तीनों लोगों को कलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
3 साल के बच्चे की मलबे में दबकर हुई मौत
बता दें कि घटना रात 8:40 बजे की है जब पहाड़गंज की खन्ना मार्केट में एक होटल के पास की इमारत बह गई. इसकी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर 7 दमकल की गाड़ियां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इमारत के नीचे से चार लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है जिसमें से 3 लोगों को कलावती अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं एक 3 साल के बच्चे की मलबे में दबकर मौत हो गई है. इसके साथ ही रेस्क्यू किए गए लोगों में एक डेढ़ साल और 8 साल की बच्ची भी शामिल है.
दमकल विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी
दमकल विभाग के मुताबिक रात करीब 9:00 बजे इमारत गिरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तुरंत मौके पर 7 गाड़ियां रेस्क्यू के लिए पहुंची. इमारत 8:40 पर गिरी थी. इमारत गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, फिलहाल इमारत गिरने के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन दमकल विभाग की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion