International Women’s Day: आज 8 मार्च को हम अंतरष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं, यह दिन महिलाओं के सम्मान में समर्पित है देश और दुनिया भर की उन तमाम महिलाओं को सम्मान देने और समाज में बराबरी के अधिकार को लेकर हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. समाज में महिलाओं के प्रति बुरे व्यवहार और सोच को बदलने को लेकर हम इस दिन को मनाते हैं. साथ ही ऐसी महिलाओं को भी सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में कई सराहनीय काम किए हैं और दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणादाई साबित हुई है, ऐसी ही एक महिला जिन्हें ब्यूटी इंडस्ट्री में गोल्डन लेडी के नाम से जाना जाता है डॉक्टर भारती तनेजा.


2 हजार रुपये से शुरू किया था अपना सफर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर डॉ भारती तनेजा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की 1988 से शुरू किए गए ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने सफर के दौरान आई कठिनाइयों के बारे में भी बताया, डॉ भारती तनेजा आज एक सफल एंटरप्रेन्योर है उन्होंने केवल ₹2000 से अपने इस सफर की शुरुआत की थी, और आज देश भर में उनके 63 ब्यूटी क्लीनिक हैं. इतना ही नहीं डॉ भारती तनेजा खुद अपने ब्यूटी प्रोडक्ट बनाती हैं और वह इसको लेकर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट भी चलाती हैं.


हर दिन महिलाओं के लिए होना चाहिए समर्पित
एबीपी न्यूज़ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर बातचीत में डॉ भारती तनेजा ने कहा कि साल में सिर्फ 1 दिन महिलाओं के लिए नहीं होना चाहिए बल्कि हर एक दिन महिलाओं को समर्पित होना चाहिए ताकि हम रोज महिलाओं को आगे बढ़ाएं जिससे कि समाज में बदलाव आए. डॉ भारती तनेजा ने कहा कि आज भी महिलाएं अपने सपने, अपने पेशन को फॉलो नहीं कर पाती हैं, कई बंदीशे होती हैं.


लेकिन उन्होंने अपने पेशन को फॉलो किया समाज के बारे में नहीं सोचा, उन्होंने बताया कि उन्होंने डॉक्टरेट की है और इससे पहले वह टीचिंग करती थी, लेकिन जब उन्होंने ब्यूटीशियन का काम शुरू किया तो लोगों की तरफ से उन्हें कई ताने भी सुनने को मिले, लोगों ने उन्हें कहा कि इससे उनकी शादी नहीं होगी, वह घर परिवार के साथ ही काम नहीं कर पाएंगी, लेकिन उन्होंने उन सभी लोगों को गलत साबित किया और आज वह एक सफल ब्यूटीशियन है.


परिवार ने निभाया पूरा साथ
उन्होंने बताया कि और इस पूरे सफर में उनके परिवार ने भी उनका भरपूर साथ दिया उनके पति और बेटी भी उनके इस सफर में हमेशा साथ रहे हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उन सभी महिलाओं को यह संदेश दिया कि वह हमेशा अपने पेशन को फॉलो करें वह जो करना चाहती हैं.


उसे दिल से करें फिर उनके आसपास के सभी लोग उनके साथ आएंगे. उन्होंने बताया कि 1988 में उन्होंने मात्र ₹2000 से अपने काम की शुरुआत की, उस समय का दौर ऐसा था कि महिलाओं के लिए इस काम को इतना अच्छा नहीं माना जाता था, महिलाएं या तो घर पर रहे या फिर शादी करके ससुराल जाए लेकिन यदि कोई महिला अपने पैरों पर खड़े होने की बात कहती तो कई सवाल खड़े हो जाते थे.


ब्यूटी इंडस्ट्री की मानी जाती हैं गोल्डन लेडी
डॉ भारती तनेजा ने ना केवल इस इंडस्ट्री में नाम कमाया बल्कि आज वह ब्यूटी इंडस्ट्री में गोल्डन लेडी के नाम से जानी जाती हैं और एक सफल एंटरप्रेन्योर और भी हैं ब्यूटी इंडस्ट्री में वह इंस्टीट्यूशनल क्लीनिक भी चलाती हैं जहां पर छात्रों को इसके बारे में पढ़ाया जाता है इसके अलावा डॉ भारती तनेजा ने देश के कई प्रसिद्ध शख्सियतों के साथ काम भी किया है जिसमें माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन, दीपिका पादुकोण जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियां शामिल है.


यह भी पढ़ें:


Government Job: RBI में निकले पदों पर अप्लाई करने का आज अंतिम दिन, जानें – यूपी, एमपी, बिहार, दिल्ली और महाराष्ट्र में भरे जाएंगे कितने पद


Delhi News: 12 मार्च को होगा लोक अदालतों का आयोजन, चालान जमा करने वालों के लिए जरूरी है ये खबर