(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी! इन अस्पतालों में मरीजों के तीमारदारों को फ्री में मिलेगा खाना
ओम बिरला द्वारा 'आओ साथ चले' संगठन को उपलब्ध कराए गए इन ट्रकों में खाना पकाने और गर्म करने की सुविधा है. अभी तक यह संगठन प्रतिदिन चार अस्पतालों में ये सुविधा दे रहा है.
Delhi News: लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रीय राजधानी के छह अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को मुफ्त भोजन देने की पहल की है. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बिरला सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपने सरकारी आवास से छह "प्रसादम रथ" (खाद्य ट्रक) को हरी झंडी दिखाएंगे.
इन अस्पतालों में मिलेगी सुविधा
ओम बिरला द्वारा 'आओ साथ चले' संगठन को उपलब्ध कराए गए इन ट्रकों में खाना पकाने और गर्म करने की सुविधा है. इन ट्रकों से राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और लेडी हार्डिंग अस्पताल सहित छह अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को गर्म, स्वच्छ और पौष्टिक खाना दिया जाएगा.
अभी चार अस्पतालों में मिल रहा खाना
अभी तक यह संगठन प्रतिदिन चार अस्पतालों में भर्ती एक हजार मरीजों के तीमारदारों को पैकेट में भोजन उपलब्ध करा रहा है. बयान में कहा गया है कि बिरला की पहल पर अब इसका विस्तार किया गया है. इसमें कहा गया है कि इस सेवा का विस्तार राष्ट्रीय राजधानी के अन्य अस्पतालों में भी करने की योजना है.
ये भी पढ़ें