Delhi News: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में बुधवार को सुबह एक व्यक्ति को कथित तौर पर एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, क्योंकि पुलिस को उसके पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं.


30 से 35 साल है उम्र
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि सुबह सात बजकर 21 मिनट पर पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) पर सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया कि आईटीआई धीरपुर के पास बुराड़ी फ्लाईओवर की ओर वजीराबाद में आउटर रिंग रोड पर एक वाहन द्वारा एक व्यक्ति को टक्कर मारने और व्यक्ति की मौत हो गई है. व्यक्ति की उम्र 30 से 35 साल बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक अपने वाहन के साथ मौके से फरार हो गया.


नहीं हो सकी पहचान
उन्होंने कहा, "हमें मौके से व्यक्ति से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो पाती. उसकी पहचान करने की कोशिश जारी है. उसके शव को पास के एक अस्पताल के मुर्दाघर में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां पहचान होने के बाद उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा और परिवार को हादसे की जानकारी दी जाएगी."


चालक के खिलाफ मामला दर्ज
अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 304ए के तहत चालक के खिलाफ वजीराबाद थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त ने कहा, "हम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि आरोपी और चालक की पहचान की जा सके." उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें


Delhi News: दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियां रखने वालों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से वाहनों को करें फ्री में चार्ज


Delhi MCD Bill: दिल्ली एमसीडी संशोधन बिल पर विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- केंद्र सरकार राजधानी पर करना चाहती है कब्जा